- गैलेंट फैक्ट्री के पास किराना दुकान में आग से 4 लाख के सामान जले
SAHJANWA: सहजनवां क्षेत्र में गैलेंट फैक्ट्री के पास मंगलवार की रात एक किराना दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में रखे 4 लाख के सामान जलकर राख हो गए। मात्र 3 किमी। दूरी से फायरब्रिगेड की गाड़ी एक घंटे देर से तब पहुंची जब लोगों ने अपने प्रयास से आग बुझा दिया था। बुधवार को सुबह सहजनवां क्षेत्र के पाली में भी आग बुझ जाने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंचा। विभाग की इस लापरवाही से लोगों में काफी गुस्सा है।
दुकान बंद कर चले गए घर
सहजनवां के गीडा स्थित गैलेंट फैक्ट्री के पास सहबाजगंज निवासी अनिल सिंह पुत्र रामाज्ञा की किराने की दुकान है। अनिल रोज की तरह मंगलवार को रात 10 बजे दुकान बंदकर घर चले गए। कुछ देर बाद दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने अनिल के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
देर से पहुंचा फायर ब्रिगेड
सूचना देने के साथ ही लोग आग बुझाने में लग गए। काफी प्रयास के बाद भी लोग दुकान को जलने से नहीं बचा पाए। हालांकि आग की चपेट में आने से आसपास के घर व दुकान बच गए। घटनास्थल से मात्र 3 किमी। दूरी पर स्थित गीडा फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने में एक घंटा लग गया। आग बुझने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी को लोगों ने गुस्से में लौटा दिया।
गोला में भी खुद बुझाई थी आग
एक दिन पहले मंगलवार को गोला क्षेत्र में गेहूं के खेत में उजला उपला फेंक देने से कई एकड़ की फसल आग की चपेट में आ गई थी। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद भी दर्जनों किसानों की फसल जलकर राख हो गई। आग पर काबू पा लिए जाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची थी। वहां भी लोगों ने नाराजगी जताई थी।