गोरखपुर (ब्यूरो)। भाई ने भी राखी बंधवाकर बहनों को गिफ्ट दिए। इससे पहले दिन में महिलाएं और युवतियों मार्केट में राखी, मिठाई की खरीदारी करती रहीं। स्कूलों में राखी मेकिंग कॉम्प्टीशन भी ऑर्गनाइज किए गए। आरपीएम एकेडमी, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, सरस्वती बालिका विद्यालय, मॉर्डन हेरिटेज, रैंपस, लिटिल स्टार और जेपीएस सेंट्रल एकेडमी, द पिलर्स पब्लिक स्कूल सिक्टौर के बच्चों ने एक-दूसरे को राखी बांधी। एसएस एकेडमी के बच्चों ने एसपी सिटी को भी राखी बांधी।
बसों में बहनों ने किया फ्री सफर
पहले दिन बुधवार को ही गोरखपुर बस स्टेशन पर महिला पैसेंजर की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ बढ़ी तो तमकुही, देवरिया, रुद्रपुर, महराजगंज, सोनौली, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और कानपुर रूट पर बसें कम पड़ गईं। महिलाओं को सीट के लिए धक्का-मुक्की करनी पड़ी। गोरखपुर स्टेशन से ही लगभग 15 हजार बहनों ने फ्री सफर का लाभ उठाया। गोरखपुर डिपो के एआरएम महेश चन्द्र ने बताया कि गुरुवार को भी रात 12 बजे तक महिलाओं को फ्री बस की सुविधा मिलेगी। महिला यात्री रोडवेज की साधारण और एसी बसों में फ्री सफर का लाभ उठा सकती हैं। रोडवेज के अलावा महानगर में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों में भी यह सुविधा मिल रही है। महिला पैसेंजर को टिकट तो दिया जा रहा, लेकिन किराया नहीं लिया जा रहा। सभी रूटों पर नियमित बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और दिल्ली रूटों पर अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। रोडवेजकर्मियों की छुट्टी रद कर दी गई है।
फूलों से बहनों का स्वागत
परिवहन निगम (रोडवेज) ने रक्षाबंधन पर्व पर इस बार विशेष तैयारी की है। अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्षाबंधन पर्व पर गुलाब के फूलों से घर से निकलीं बहनों का स्वागत किया। एआरएम की टीम ने स्टेशन पहुंचने और बसों से सफर करने वाली महिला पैसेंजर्स को फूल भेंट किया। स्वागत से अभिभूत बहने भी रोडवेज को धन्यवाद कहना नहीं भूलीं।