- भूमि का एग्रीमेंट कराने गए थे दो पक्ष

GORAKHPUR: कलेक्ट्रेट के रजिस्ट्री आफिस में शुक्रवार को भूमि का एग्रीमेंट कराने गए दो पक्ष भिड़ गए। रुपए के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष ने लूट की सूचना पुलिस को दे दी। जांच में सूचना फर्जी मिलने पर कैंट पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को फटकार लगाई। सीओ कैंट अभय मिश्र ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। लूट की सूचना गलत निकली।

एग्रीमेंट कराने गया था युवक

पिपराइच एरिया के जंगल धूसड़ का संजय चौहान शुक्रवार की शाम रजिस्ट्री दफ्तर गया। शाम करीब चार बजे उसने फोन करके पुलिस आफिस के सामने 50 हजार रुपए लूटने की सूचना दी। मामले की जानकारी पाकर एसएसआई एसएन सिंह, कलेक्ट्रेट चौकी इंजार्च भीखू राय मौके पर पहुंच गए। संजय ने पुलिस को बताया कि उसने महेंद्र और प्रदीप के साथ मिलकर भूमि का एग्रीमेंट कराया था। शुक्रवार को उन लोगों ने चार लाख रुपए का चेक दिया। 50 हजार रुपए नकद दिए। रजिस्ट्री दफ्तर से बाहर निकलते ही उन लोगों ने मारपीटकर 50 हजार छीन लिया।