- गीडा स्थित आईटीएम में दो दिवसीय संगोष्ठी का हुआ समापन
GORAKHPUR: आईटीएम कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय संगोष्ठी का शनिवार को समापन हुआ। इलेक्ट्रानिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की तरफ से आयोजित संगोष्ठी का विषय एडवांसेज इन सिस्टम एंड टेक्नोलॉजी रहा। समापन के मौके पर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी लखनऊ के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के हेड प्रो। एसपी त्रिपाठी चीफ गेस्ट रहे।
तभी विकास संभव है
इस मौके पर प्रो। त्रिपाठी ने मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर कहा कि आने वाली शताब्दी सिर्फ हम भारतीयों की होगी। इसके लिए हमें अपने सृजनात्मक एवं संरचनात्मक क्षमता के साथ विचारों को मूर्त रूप देना होगा। वर्तमान में टेक्नोलॉजी विकास ही एक ऐसा माध्यम में है। इससे नए रोजगार का सृजन, ग्रामीण क्षेत्रों का विकास आपदा प्रबंधन में सहयोग और आर्थिक एवं सामाजिक विकास संभव है।
प्रस्तुत किए गए शोध पत्र
इस मौके पर आए सभी गेस्ट का आईटीएम स्टूडेंट्स ने सरस्वती पूजन व वंदना के साथ स्वागत किया। वहीं कॉलेज डायरेक्टर प्रो। डीएस दीखित ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में प्रमुख विषयों पर शोध-पत्र प्रस्तुत किए गए। उनमें से अल्ट्रासोनिक किरणों से बंदरों से बचाव, 4 जी मोबाइल नेटवर्क्स और सूचना के क्षेत्र में क्रांति, इंटरनेट से वोटिंग मशीन और वोट पोलिंग इत्यादि प्रमुख रहे।
मौके पर मौजूद रहे प्रबंध तंत्र के लोग
डीन एकेडमिक प्रो। आरपी मणि ने सभी गेस्ट और प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ। केएन मिश्रा, रजिस्ट्रार प्रो। पी एन सिंह, डॉ। एसके पांडेय, डॉ। खालिद हसन, बीके श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, कर्नल एपी पांडेय व डॉ। सीएम त्रिपाठी मौजूद रहे।