- एसडीएम के साथ बैठक में बोले ग्रामीण, कोर्ट में चल रहा है मामला
SAHJANWA: डीएम ओएन सिंह को गीडा का चार्ज मिलने के बाद गीडा के डवलपमेंट के लिए प्रयास शुरू हो गया है। 2009 में कालेसर और हरैया में किए गए भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर एसडीएम ने काश्तकारों के साथ बैठक की। बैठक में ग्रामीणों ने साफ कहा कि विभाग इस समय का मूल्य दे तभी वे अपनी जमीन देंगे।
300 काश्तकारों की जमीन
2009 में गीडा प्रशासन ने कालेसर और हरैया के लगभग 300 काश्तकारों की जमीन का अधिग्रहण किया था। काश्तकारों ने अपनी जमीन के मूल्य को लेकर आपत्ति जताई थी और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद उन्हें स्टे मिल गया। इधर, गीडा का चार्ज डीएम ओएन सिंह को मिला तो उन्हें इस मामले की जानकारी हुई। डीएम के निर्देश पर एसडीएम विनोद गौड़ ने काश्तकारों के साथ पहल शुरू की है कि ताकि बात बन जाए।
चार गुना अधिक देंगे
एसडीएम ने कालेसर एव हरैया गांव के प्राथमिक विद्यालय पर काश्तकारों के साथ मीटिंग की। एसडीएम ने अनुरोध किया कि ग्रामीण गीडा के विकास में सहयोग करें। इसके लिए जो नया सर्कुलर आया है, उससे चार गुना अधिक पैसा उन्हें दिया जाएगा।
आज के रेट से मुआवजा
300 काश्तकारों की 140 एकड़ जमीन के लिए प्रशासन जहां सर्कुलर रेट से चार गुना देने को तैयार है वही ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्तमान रेट पर ही अपनी जमीन देंगे। काफी देर तक चली मीटिंग के बाद भी ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे। बैठक में तहसीलदार अनिल स्तोगी कालेसर प्रधान दिलीप यादव, इंदुभूषण सिंह, रामनवल बनारसी, दुर्गा चरण, चंद्रदेव सिंह, जगदीश सिंह, धूपचंद, मनोज शर्मा, राजदेव आदि मौजूद रहे।