गोरखपुर (ब्यूरो)।रेलवे के जिम्मेदार अफसरों का दावा था कि दिवाली के बाद कोच रेस्टोरेंट में फैमिली संग लजीज व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे।
दरअसल, रेलवे स्टेशन परिसर में परिवार के साथ ट्रेन की बोगी में बैठकर मनपसंद नाश्ता और भोजन करने के लिए वर्कशाप से कोच लाया गया है। रेलवे स्टेशन परिसर के गेट नंबर पांच के बगल में ट्रेन कोच रेस्टोरेंट बनाए जाने की कवायद की जाएगी। ट्रेन की एक बोगी भी यहां लाकर खड़ी कर दी गई है, जिस कंपनी को इसका ठेका मिला है, अभी वह लखनऊ में ऐसा ही रेस्टोरेंट बना रही है। बताया जा रहा है कि वहां रेस्टोरेंट बनाने का काम कंप्लीट होने के बाद गोरखपुर कंपनी आएगी।
दिसंबर तक पूरा करना है काम
बता दें, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर खानपान और बैठकर लजीज व्यंजन का स्वाद लेने के लिए रेस्टोरेंट कोच को 24 घंटे के लिए खोले जाने का प्रस्तावित है। स्थानीय व्यंजनों से लेकर साउथ इंडियन व चाइनीज डिश उपलब्ध रहेगी। दिसंबर तक इस रेस्टोरेंट का काम पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। एनई रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। रेल प्रशासन ने यात्रियों को रेल कोच रेस्टोरेंट का नया अनुभव देने की स्कीम शुरू की है। इज्जतनगर (बरेली) में यह प्रयोग सफल रहा है। इसके बाद पीएम के संसदीय क्षेत्र में बनारस स्टेशन पर भी ऐसा ही कोच रेस्टोरेंट बनाया गया है। ट्रेन जैसे रेस्टोरेंट में नाश्ता-भोजन करने को लेकर लोगों में अच्छी खासी उत्सुकता है।
गोमतीनगर स्टेशन पर बन रहा कोच रेस्टोरेंट
इसे देखते हुए लखनऊ में गोमतीनगर स्टेशन पर भी एक कोच को रेस्टोरेंट में बदलने का काम चल रहा है। इसके बाद गोरखपुर जंक्शन और सिधौली (सीतापुर) में भी इस प्रकार का कोच रेस्टोरेंट प्रस्तावित है। गोरखपुर जंक्शन के गेट नंबर पांच के बगल में ट्रेन की एक बोगी लाई गई है, जिसके अंदर और बाहर से खूबसूरत पेंटिंग कराई जाएगी।
कोच रेस्टोरेंट बनाए जाने का काम जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए कंपनी को नामित कर दिया गया है। इसका लाभ यात्रियों को जल्द मिलना शुरु हो जाएगा।
पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे