- शहर के 20 सेंटर पर हुआ टीजीटी एग्जाम
- दो पालियों में हुआ बायोलॉजी और सोशल साइंस का एग्जाम
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी एग्जाम शहर के 20 सेंटर आयोजित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी निगरानी के बीच हुए एग्जाम में एक भी नकलची नहीं पकड़ा गया। एग्जाम दो पालियों में हुआ। पहली पाली में बायोलॉजी का एग्जाम हुआ तो दूसरी पाली में सोशल साइंस का। संडे को टीजीटी एग्जाम के लिए 18,967 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से एग्जाम देने 15,571 कैंडिडेट अपने सेंटर पहुंचे। करीब 3,396 कैंडिडेट अब्सेंट रहे।
अब्सेंट का सिलसिला जारी
माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की ओर से कराई जा रही टीजीटी एग्जाम के दूसरे फेज में दो एग्जाम हुए। 25 जनवरी को जहां फर्स्ट फेज में दो पालियों में एग्जाम हुए थे, वहीं सेकेंड फेज 1 फरवरी, संडे को भी दो पालियों में एग्जाम हुआ। इसके लिए शहर में 20 सेंटर बनाए गए थे। फर्स्ट पाली में बायोलॉजी का एग्जाम था जिसमें 7,786 कैंडिडेट रजिस्टर्ड थे, मगर एग्जाम देने 6,201 कैंडिडेट पहुंचे, मतलब 1585 कैंडिडेट अब्सेंट रहे। दूसरी पाली में सोशल साइंस का एग्जाम था जिसमें 11,181 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया था। संडे को एग्जाम देने 9,370 कैंडिडेट पहुंचे, मतलब 1811 कैंडिडेट अब्सेंट रहे।
संडे को टीजीटी का एग्जाम था जिसके लिए 20 सेंटर बनाए गए थे। दो पालियों में बायोलॉजी और सोशल साइंस का एग्जाम हुआ। जिसमें 3396 कैंडिडेट अब्सेंट रहे। नकल करते कोई कैंडिडेट नहीं पकड़ा गया।
बीएन सिंह, एडीएम सिटी