द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सरकार और शिक्षा विभाग के लापरवाह रवैये से परेशान टीईटी संघर्ष मोर्चा की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। पंत पार्क में बैठक करते हुए राकेश चौधरी ने कहा कि सरकार और विभाग दोनों हाईकोर्ट के आदेश को भी दरकिनार कर रहे हैं। राकेश ने कहा कि 17 दिसंबर को हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए टीईटी 2011 के 70 परसेंट जनरल और 65 परसेंट रिजर्व क्लास के कैंडिडेट को 6 वीक के अंदर अप्वाइंटमेंट लेटर देने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक सरकार की ओर कोई आदेश नहीं आया है। इससे सभी कैंडिडेट्स में करियर को लेकर टेंशन में है। हाईकोर्ट के आदेश को पूरा कराने को लेकर टीईटी संघर्ष मोर्चा 3 फरवरी को स्टेट लेवल पर बैठक करेगा। इस मौके पर सुधाकर शाही, हरीश कुमार शर्मा, शंकर दयाल ठाकुर, रमेश मौर्या, बैरिस्टर राय, अशोक पांडेय आदि मौजूद रहे।