- महेसरा पुल पर वसूली के आरोप में बरगदवा चौकी पर हुई कार्रवाई
- तीन सिपाही सस्पेंड, चौकी इंर्चाज सहित 7 को लाइन का रास्ता
GORAKHPUR: चिलुआताल थाना के बरगदवां चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर आखिकार गाज गिर ही गई। एसएसपी अनंत देव ने पुलिस चौकी पर तैनात तीन सिपाहियों को मंगलवार की रात सस्पेंड कर दिया। इनके अलावा यहां तैनात चौकी इंचार्ज सहित सात पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस वालों पर धन उगाही कर महेसरा पुल से भारी वाहनों को पार कराने के आरोप में पुलिस कप्तान ने यह कार्रवाई की है।
फुटेज के आधार पर कार्रवाई
तीन दिन पहले सिपाही धीरेंद्र, रियाज और सुरेश की पुलिस चौकी पर निगरानी ड्यूटी थी। आरोप है कि इस दौरान तीनों सिपाही पैसा लेकर भारी वाहनों को महेसरा पुल पार करवा रहे थे, जबकि इस पुल के कमजोर होने की वजह से भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है। किसी ने मोबाइल से इसकी वीडियो बना ली। बाद में एसएसपी से मिलकर इसकी शिकायत की। फुटेज के आधार पर एसएसपी ने सीओ गोरखनाथ को मामले की जांच का आदेश दिया। जांच में मामला सही पाया गया। सीओ की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
इनपर गिरी गाज
एसएसपी द्वारा बरगदवां चौकी पर सस्पेंड होने वालों में सिपाही धीरेंद्र प्रताप सिंह, रियाज अहमद और सुरेश चंद यादव है। साथ ही पुलिस वालों में चौकी इंचार्ज विरेंद्र यादव और सिपाही शंभूनाथ, अभोरिक यादव, ज्ञानधारी पाल, इंद्र प्रकाश यादव, अंजनी कुमार राय व सिपाही विपिन को लाइन का रास्ता देखना पड़ा।