- कश्मीर में हुई बारिश और बर्फबारी का जल्द दिखेगा असर

GORAKHPUR:

मौसम का मिजाज अब बदलना शुरू हो गया है। ठंड की दस्तक के साथ ही मौसम सर्द होने लगा है। वहीं कश्मीर में हुई बारिश और बर्फबारी के असर से अब गोरखपुराइट्स की मुश्किलें बढ़ने लगीं है। मौसम विभाग के लोगों की मानें तो कश्मीर का असर जल्द ही पूर्वाचल में देखने को मिलेगा और कुछ दिन में तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे मौसम और सर्द होगा। वहीं पिछले 24 घंटो की बात करें तो इस दौरान टेंप्रेचर में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

रात में बढ़ने लगी ठंड

मौसम की उठापटक का सिलसिला शुरू हो चुका है। जहां सुबह और शाम में टेंप्रेचर डाउन रह रहा है, वहीं दिन में काफी बढ़ जा रहा है। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के तेवर को देखते हुए गोरखपुराइट्स ने जाड़े की तैयारी भी शुरू कर दी है। पिछले एक सप्ताह के तापमान पर नजर डालें तो दिन में गर्मी महसूस हो रही है, तो शाम ढलने के साथ ही रातें सर्द हो जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार-शनिवार की रात सबसे सर्द रही।

दिन अधिकतम न्यूनतम

16 अक्टूबर 32.4 22.5

17 अक्टूबर 32.4 21.6

18 अक्टूबर 32.64 20.6

19 अक्टूबर 33.2 21.2

20 अक्टूबर 34.4 21.4

21 अक्टूबर 32 21.2

22 अक्टूबर 33 21.2

23 अक्टूबर 32 18.0

24 अक्टूबर 32.6 15.6