- गुरुवार को फिर तीन डिसे ऊपर चढ़ा पारा, 3.7 डिसे पहुंचा मैक्सिमम टेंप्रेचर
- तेज धूप के बाद भी मौसम में रही नमी, लोगों को नहीं झेलनी पड़ी गर्मी की मार
- अभी एक सप्ताह तक सामान्य रहेगा मौसम, एक बार और बारिश देगी राहत
GORAKHPUR: मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। बुधवार को आंधी-पानी के साथ जहां पारा 33.6 डिसे पर पहुंचा था, वहीं गुरुवार को मैक्सिमम टेंप्रेचर तीन डिग्री ऊपर चढ़कर 36.7 पर पहुंच गया। इस दौरान मिनिमम 22.7 डिसे रिकॉर्ड किया गया। हालांकि पारा ऊपर चढ़ने से थोड़ी गर्मी जरूर बढ़ी, लेकिन फिर भी मौसम में नमी रही। सुबह धूप से देर से निकली और बादल भी आते-जाते रहे। इससे लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अभी एक बार बारिश और होनी है, इससे मौसम और नमी आ जाएगी।
अभी नहीं सताएगी गर्मी
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक भले ही मई का पहला सप्ताह खत्म होने जा रहा है, लेकिन अभी गर्मी लोगों को ज्यादा नहीं सताएगी। उन्होंने बताया कि लगातार मौसम में हो रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से ऐसा हो रहा है। कभी पारा चढ़ रहा है तो कभी गिर रहा है। इसके साथ ही ऐसे मौसम में बारिश से पहले तेज आंधी की अधिक संभावनाएं भी बनी रहती है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 9 मई को एक बार और गोरखपुर आसपास के एरियाज में बारिश होनी है। तबतक मौसम में कोई खास उठक-पटक नहीं होगी। डॉ। शफीक के मुताबिक इस बीच मैक्सिमम टेंप्रेचर 35- 38 और मिनिमम 18-22 डिसे के बीच ही रहेगा।