- इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा मंगलवार

- 72 घंटे में ही मिनिमम टेंप्रेचर 7 डिग्री सेल्सियस लुढ़का

GORAKHPUR: ठंड अब कहर बरपाने लगा है। लगातार पारा नीचे की तरफ जा रहा है। बीते 72 घंटे में ही मिनिमन टेंप्रेचर करीब 7 डिग्री सेल्सियस गिर चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को मैक्सिमम टेंप्रेचर 21.4 और मिनिमम 10.9 डिसे रहा। यह वर्ष 2016 के नवंबर-दिसंबर का सबसे कम मिनिमम टेंप्रेचर है। इसके पहले 17 नवंबर को सबसे कम मिनिमम टेंप्रेचर (11.3 डिसे) दर्ज हुआ था।

10 बजे के बाद निकली धूप

कोहरे की वजह से मंगलवार को भी सुबह 10 बजे के बाद सूरज के दर्शन हुए। लोगों ने धूप का आनंद तो लिया, पर गलन भी महसूस की। मौसम विभाग ने 13 दिसंबर तक के लिए गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए जो पूर्वानुमान जताया है उसके अनुसार अगले तीन दिनों तक हल्के कोहरे की स्थिति बनी रहेगी।

गिरेगा पारा, हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज और बिगड़ सकता है। इसका कारण 9 दिसंबर से पश्चिमोत्तर भारत में सक्रिय होने वाला पश्चिमी विक्षोभ है। मौसम विभाग ने 11 और 12 दिसंबर को आंशिक बदली की संभावना जताई है। इस दौरान पहाड़ों पर बर्फबारी और पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश भी संभव है। जाहिर है कि इसके बाद उधर से आनी वाली बर्फीली हवाओं के चलते ठंड बढे़गी। मौसम विभाग के मुताबिक 13 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई जा रही है।

पांच वर्षो में 6 दिसंबर का टेंप्रेचर

वर्ष मैक्सिमम मिनिमम

2012 25.1 8.4

2013 26.3 10.3

2014 20.7 13.4

2015 23.6 12.2

2016 21.4 10.9

--------------

कोहरे से ट्रेंस लेट

कोहरे के चलते ट्रेंस का देर से चलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को यहां आने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेंस चार से 12 घंटे तक लेट रहीं। इस बीच अपनी ट्रेन के इंतजार में बैठे लोग पूरी रात ठंड में ठिठुरते रहे। पैसेंजर्स के मुताबिक ट्रेंस के आने-जाने के समय के बारे में इंक्वॉयरी पर भी कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है।

यह ट्रेंस रहीं लेट

ट्रेन लेट

12553 वैशाली एक्सप्रेस 11.18 घंटे

11554 वैशाली एक्सप्रेस 4.10 घंटे

15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 3.10 घंटे

12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 5 घंटे

12565 बिहार संपर्कक्रांति एक्स। 8.30 घंटे

12566 बिहार संपर्कक्रांति एक्स। 11.20 घंटे

12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 6.00 घंटे

12542 गोरखपुर-एलटीटी एक्स। 2.10 घंटे

15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्स। 6.08 घंटे

15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस 9.30 घंटे

11015 कुशीनगर एक्सप्रेस 11.18 घंटे

बस का भी हाल बुरा

वहीं रोडवेज बसों के पहिए भी अब थमने लगे हैं। सुबह व शाम की बसें जहां 2 से 4 घंटे लेट पहुंच रहीं हैं, वहीं रात की बसों में सवारियां ही नहीं मिल रही हैं। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक इससे लगातार रोडवेज की अर्निग पर भी असर पड़ रहा है। वैसे रात को चलने वाली बसों में फॉग लाइट व रेडियम स्टीकर आदि लगाए जा रहे हैं। लेकिन घना कोहरा होने की वजह से सबकुछ बेअसर साबित होता दिखाई दे रहा है।