- मई का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार - 42.6 डिसे पहुंचा मैक्सिमम टेंप्रेचर
- शाम को छाए बादल लेकिन नहीं हुई बारिश
GORAKHPUR: एक हफ्ते की राहत के बाद एक बार फिर पारे ने सताना शुरू कर दिया है। सोमवार को 40.6 रहा मैक्सिमम टेंप्रेचर मंगलवार तक 42.6 डिसे पर पहुंच गया। औसत से करीब आठ डिसे ज्यादा रहे तापमान के चलते मंगलवार मई के सबसे गर्म दिन के रूप में दर्ज हुआ। इस दौरान धूप काफी तल्ख रही। वहीं शाम में बादल छाने के साथ तेज हवाएं चलीं लेकिन बारिश नहीं हुई।
बुधवार को आंधी-पानी का चांस
मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार गोरखपुर व आसपास के एरियाज में बुधवार व गुरुवार को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। 18 मई की शाम से लेकर 20 मई तक ये स्थिति बनी रहेगी। हालांकि इसका तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक मई लास्ट में गर्मी अपने चरम पर होगी। इस बीच मैक्सिमम टेंप्रेचर 43 डिसे भी पार कर सकता है।
बीते पांच दिनों का टेंप्रेचर
डेट मैक्सिमम मिनिमम
17 मई 42.6 26.3
16 मई 40.6 24.2
15 मई 38.5 24.1
14 मई 35.0 23.0
13 मई 35.4 18.5