- गर्मी ने तोड़ा पांच साल का रिकॉर्ड, सीजन का सबसे गर्म दिन रहा रविवार

- अप्रैल में ही 44 डिग्री से अधिक जा सकता है मैक्सिमम टेंप्रेचर

- पूरी तरह सूखा है मौसम, शुष्क पछुआ हवाओं से बढ़ रहा तापमान

GORAKHPUR: अप्रैल की शुरुआत में ही तेज चिलचिलाती धूप, लू के थपेड़ों और 40 डिग्री के ऊपर टेंप्रेचर की आदत डाल लीजिए। ये गर्मी आपको और अधिक परेशान करेगी। अप्रैल के शुरुआती दस दिन में ही पारा तीन बार 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। शहर में रविवार को टेंप्रेचर 40 डिग्री से ऊपर रहा। सुबह से ही चिलचिलाती धूप रही। दिन चढ़ने के साथ ही धूप के साथ गर्मी बढ़ती चली गई। चौबीस घंटे में ही मैक्सिमम टेंप्रेचर 40.7 डिग्री से बढ़कर 41.8 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 23.2 रहा। इससे पहले छह और नौ अप्रैल को भी पारा 40 डिग्री पार कर चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से टेंप्रेचर और बढ़ेगा। इस बीच मैक्सिमम टेंप्रेचर 44 डिग्री तक जा सकता है।

टूटा पांच साल का रिकॉर्ड

इस साल सीजन के सबसे गर्म दिन के रिकॉर्ड के साथ ही अप्रैल महीने में आसमान छूते पारे से पिछले पांच साल का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार अप्रैल महीने में बीते पांच साल के दौरान अभी तक का मैक्सिमम टेंप्रेचर 26 अप्रैल 2016 को 40.9 डिग्री रहा था। साल 2010 के बाद अभी तक अप्रैल महीने में कभी टेंप्रेचर 41 डिग्री तक नहीं पहुंचा था।

अभी और सताएगी गर्मी

मौसम विभाग, नई दिल्ली के मौसम वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक सोमवार से गर्मी और सताएगी। इस बीच मैक्सिमम टेंप्रेचर 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल तक पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों में मौसम पूरी तरह सूखा रहेगा। ऐसे में शुष्क पछुआ हवाओं से मैक्सिमम टेंप्रेचर बढ़ेगा। इस बीच मैक्सिमम टेंप्रेचर 41-44 और मिनिमम 22-25 डिग्री के बीच रहेगा। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 15 अप्रैल के बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेस से मौसम बदल सकता है। इससे कुछ दिनों तक बादल छाए रहने के साथ बारिश की भी संभावना हो सकती है।

पांच साल में अप्रैल महीने का मैक्सिमम टेंप्रेचर

साल टेंप्रेचर

2016 41.8

2015 39.6

2014 40.9

2013 40.5

2012 40.4

2011 39.2