- कक्षा 9 की छात्रा थी 17 वर्षीय किशोरी, खुला था कमरे का दरवाजा
- गगहा क्षेत्र के रियांव गांव का मामला, पुलिस मान रही खुदकुशी
MAJHGAWA: गगहा थाना क्षेत्र के रियांव के टोला तालदेवन्ना में शुक्रवार की रात संदेहास्पद हालात में कक्षा 9 की 17 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। शनिवार को सुबह किशोरी की लाश उसके कमरे में छत की कुंडी से लटकती मिली। कमरे का दरवाजा खुला था। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में किशोरी के पर्स से प्रेगनेंसी किट मिला है। पुलिस अभी तक मामले को खुदकुशी मान रही है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
सुबह मिली लाश
ताल देवन्ना निवासी चिघारू हरिजन की बेटी प्रियंका (17) कक्षा 9 की छात्रा थी। शुक्रवार को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई। परिजनों के अनुसार, शनिवार को सुबह कमरे में उसकी लाश मिली। कमरे का दरवाजा खुला था और छात्रा का शव छत की कुंडी से लगे फंदे में झूल रहा था। परिजनों ने 100 नंबर पर सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंच गई।
परिजनों ने बताया खुदकुशी
परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने खुदकुशी की है। हालांकि परिजन यह नहीं बता पाए कि छात्रा ने खुदकुशी क्यों की। उन्होंने बताया कि छात्रा का किसी से कोई विवाद नहीं था। साथ ही घर वालों से भी किसी तरह का विवाद नहीं हुआ। छात्रा ने खुदकुशी क्यों की, यह वे नहीं जानते। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का ठनका माथा
पुलिस ने कमरे की जांच की तो छात्रा का पर्स मिला। उसके पर्स में प्रेगनेंसी किट देखकर पुलिस का माथा ठनका। इस बारे में परिजनों से बात करने पर वे कोई जवाब नहीं दे पाए। लेकिन, प्रेगनेंसी किट पुलिस के लिए एक बड़ा क्लू है। अभी तक की जांच में प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आ रहा है। साथ ही दरवाजा खुला होना, पुलिस को खुदकुशी से आगे भी सोचने पर मजबूर कर रहा है। वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि छात्रा से घर वाले परेशान थे और अक्सर विवाद होता रहता था। पुलिस ने घर वालों का बयान ले लिया है। अब आगे की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर करेगी।
लाश छत की कुंडी से रस्सी के सहारे लटक रही थी। मामला आत्महत्या का ही लग रहा है लेकिन कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। कमरे का दरवाजा खुला रहना थोड़ा संदेह प्रकट करता है। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का वेट कर रहे हैं।
- गिरजेश तिवारी, एसओ, गगहा