- खोराबार एरिया के सूबा बाजार में हुई वारदात
- पिपराइच एरिया में मिले शव की हुई पहचान
KHORABAR/PIPRAICH: खोराबार एरिया के सूबा बाजार में रविवार को सुबह किशोर की डेड बॉडी मिली। वहीं, पिपराइच एरिया में शनिवार सुबह मिली डेड बॉडी की शिनाख्त हो गई। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।
गोदाम के पास पड़ी थी डेड बॉडी
रविवार की सुबह करीब पांच लोग टहलने निकले। सूबा बाजार स्थित दयानंद इंटर कॉलेज के पास शराब गोदाम से सटे किशोर का शव पड़ा था। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन कोई उसे पहचान नहीं सका। चेहरे, पीठ और पेट पर चोट के निशान थे। नुकीली चीज से चोट के निशान होने पर लोगों ने हत्या की आशंका जताई। पब्लिक की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मर्डर के बजाय एक्सीडेंट की संभावना जताई।
लावारिस डेड बॉडी की हुई पहचान
पिपराइच एरिया के फोरलेन, कोनी मोड़ पर शनिवार की सुबह मिली अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी की पहचान देवरिया, गौरीबाजार के कालावन निवासी शत्रुघ्न के रूप में हुई। रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे युवक के परिजनों ने उसकी पहचान कर ली। वह अराजी बसडीला गांव के पास यादव ढाबा पर रहकर काम करता था। ढाबा मालिक ने पुलिस को बताया कि शत्रुघ्न, शनिवार को छुट्टी लेकर गांव जाने के लिए निकला था। उसके साथ क्या हुआ था। इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी।
दोनों मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से किशोर और युवक के मौत की सामने आ जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रामाशीष सिंह यादव, एसओ खोराबार