गोरखपुर (ब्यूरो।इसमें रोहित कुमार को मिस्टर और श्रुति सिंह को मिस टेकसृजन चुना गया। कार्यक्रम में वीसी प्रो। जयप्रकाश पांडेय ने कहा कि स्टूडेंट्स की भारी प्रतिभागिता की वजह से यह महोत्सव जगमगा उठा। उन्होंने स्टूडेंट्स को आगे भी ऐसे कॉम्प्टीशंस में एक्टिव रहने के लिए प्रोत्साहित किया। टेकसृजन का आयोजन एसएई और आईईईई की ओर से किया जाता है। वीसी ने आदित्य कुमार, चेयर पर्सन एसएई और यश कुशवाहा, चेयरमैन आईईईई को इस फेस्ट को ऑर्गनाइज कराने के लिए सराहा और पूरी टेकसृजन की टीम को शुभकामनाएं दी।
एसएई कॉम्प्टीशन के विनर्स
एसएई की ओर से आयोजित बृजकृति के विनर 'द बाहा गल्र्सÓ को 3,000 रुपए की धनराशि इनाम में मिली, इनके ब्रिज ने 125 किलो का सर्वाधिक वजन उठाया। 'एल-टायरोÓ के विनर 'द असासिंसÓ, टेकजार के अभय प्रताप चौरसिया और प्रभात यादव, कैड-एथौन में टीम 'टेक सैवीÓ और द विंची स्टूडियो में टीम 'द मोशन मास्टरÓ को विनर के तौर पर 3,000 रुपए मिले। जंक्यार्ड वार्स में टीम कलाम को विनर रही।
आईईईई कॉम्प्टीशन विनर्स
आईईईई के कॉम्प्टीशन 'ब्रेन एवं ब्राउनÓ के विनर 'टीम गोल्डमाइनर्सÓ और वल्र्ड पार्लियामेंट में आयुष कनौजिया और शिवम राय ने तीन-तीन हजार रुपए का पुरस्कार जीता। 'ब्लाइंड कोडिंगÓ में तुषार केसरवानी और अलभ्य गोयल ने 1,200 रुपए तो वहीं 'कोड जिलाÓ में अर्पिता वर्षनेय ने 1,500 रुपए का पुरस्कार जीता। 'एवनएट-ए-थौनÓ में 'टीम कुकीजÓ ने 1,500 रुपए जीते तो वहीं 'टेकबीजÓ में मुस्कान सिंह और यशी ने बाजी मारी और 2,000 रुपए का पुरस्कार जीता।
इन्होंने किया पार्टिसिपेट
यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के अलाव इस टेक्निकल फेस्ट में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी, आईटीएम, बीआईटी के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। कार्यक्रम में छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो। राकेश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ। राजन मिश्र, तकनीकी उप परिषद से संकाय प्रभारी डॉ। अनुपम साहू, टेकसृजन के समन्वयक डॉ। धीरेंद्र सिंह और डॉ। शेखर यादव सहित सभी टीचर्स, ऑफिशियल्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।