GORAKHPUR डीडीयूजीयू के दीक्षा भवन में चल रहे एडमिशन के दौरान दो टीचर्स आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि एडमिशन कराने आए अभिभावकों का जमावड़ा लग गया। करीब एक घंटे तक चले इस ड्रामे के चलते एडमिशन तक प्रभावित हो गया। हालांकि बाद में दोनों टीचर एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। दरअसल, दीक्षा भवन के मेन गेट से अंदर टू व्हीलर या फिर फोर व्हीलर ले जाना मना है। लेकिन इंग्लिश डिपार्टमेंट की एक महिला रिसर्च स्कॉलर जबरदस्ती मेन गेट से अंदर स्कूटी ले जाने की जिद करने लगी। लेकिन चीफ प्राक्टर डॉ। सतीश पांडेय ने स्कूटी ले जाने से मना कर दिया। रिसर्च स्कालर भी स्कूटी अंदर ले जाने की जिद में अड़ी रही और उसने तपाक से गौर हरि बेहरा सर को फोन कर दिया। मौके पर पहुंचे गौर हरि बेहरा सर ने भी आव देखा न ताव। चीफ प्राक्टर से स्कूटी अंदर प्रवेश कराने को लेकर भीड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक हो गई। गाली-गलौज के साथ एक दूसरे को देख लेने की भी धमकी दे दी गई। यह सबकुछ एडमिशन कराने आए सैकड़ों अभिभावकों के सामने हो रहा था। कुछ अभिभावक तो यह भी कह डाले कि जब टीचर्स ही आपस में इस तरह से लड़ रहे हैं तो बच्चों के भविष्य का क्या होगा। जब चीफ प्राक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कैंपस के भीतर किसी भी गाड़ी का प्रवेश वर्जित है। वहीं गौर हरि बेहरा ने बताया कि रिसर्च स्कालर के पैर में चोट लगी थी। इसलिए वह अंदर स्कूटी ले जाने जाना चाहती थी। हालांकि इस मामले की रिपोर्ट वीसी प्रो। अशोक कुमार तक कर दी गई है।