- शुरू हुआ टेक्नोलॉजी का महाकुंभ टेक सृजन-2015
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : 'टैंगो, अल्फा को गिरा दो.' रिमोट पर बटन दबा रहे अनिकेत अपने रोबोट को उत्साह से गाइड कर रहे थे। तब तक पास में बैठे वरुण ने अपने रोबो को सिग्नल भेजा और उसने अनिकेत के रोबोट को गिरा दिया। ये नजारा किसी साइंस फिक्शन फिल्म का नहीं, मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी का है। जहां एनुअल टेक फेस्ट 'टेक सृजन 2015' में बडिंग इंजीनियर्स ने अपनी स्किल्स का प्रदर्शन किया। वायर्ड और वायरलेस टेक्नीक पर बेस्ड रोबोट्स इवेंट्स का मेन अट्रैक्शन रहे।
अनुज शर्मा करेंगे परफॉर्म
टेक सृजन-15 के कोआर्डिनेटर व बीटेक फाइनल इयर स्टूडेंट संकल्प सक्सेना बताते हैं कि फेस्ट की तैयारियां कई दिन से चल रही थी। आकांक्षा सिंह और गौरव सिंह को इस प्रोग्राम को शानदार बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। दो हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स इस कॉम्प्टीशन में शामिल हो चुके हैं। टेक सृजन में पांच अक्टूबर को इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा अपनी परफॉर्मेस देंगे।
ये होंगे इवेंट्स
- वायर्ड रोबोटिक्स
- वायरलेस रोबोटिक्स
- रोबोथान्स
- ऑटोनॉमस रोबोटिक
- जंकयार्ड वार्स
- एंबिनिसियो
- क्विज टाइप इवेंट्स
- टेक नीति
- बिजयान
- कॉडजिला
- पेपर प्रजेटेंशन
- ब्रिज कृति
- इंफार्मर्स
इन कॉलेजेस के स्टूडेंट्स ने लिया हिस्सा
- बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कॉलेज, लखनऊ
- राम स्वरूप इंजीनियरिंग कॉलेज, लखनऊ
- जेएसएस नोएडा
- केआईपीएम, गीडा
- आईटीएम, गीडा
- बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी
- केएनआईटी, सुल्तानपुर
टेक सृजन 2015 का आगाज हो चुका है। टेक फेस्ट में विभिन्न कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने पार्टिसपेट किया है। इसके अलावा 5 अक्टूबर को टेक फेस्ट की जबरदस्त तैयारी है।
प्रो। बीएस राय, कोआर्डिनेटर, टेक सृजन-15, एमएमएमयूटी