- होजरी व रेडीमेड गारमेंटस के उद्यमियों को मिलेंगी सुविधाएं

GORAKHPUR: गीडा की ओर से प्राधिकरण में उद्यमियों की मांग पर फ्लैटेड फैक्ट्री की स्थापना प्रस्तावित है। इसके लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा चुका है। स्थलीय निरीक्षण के लिए भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की एक टीम ने क्षेत्र का भ्रमण किया। फ्लैटेड फैक्ट्री के लिए प्रस्तावित भूखंड का निरीक्षण किया और स्थल को उपयुक्त पाया गया। इस योजना से गोरखपुर में होजरी व रेडीमेड गारमेंट्स सेक्टर के उद्यमियों व अन्य छोटे उद्यमियों को एक स्थान पर सुविधाएं मिल सकेंगी।

70 फैक्ट्रियों के लिए मिलेगा स्थान

इस योजना में 10,862 वर्गमीटर भूखंड पर चार मंजिला फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण प्रस्तावित है। इस भूखंड पर 11,075 वर्गमीटर के निर्मित क्षेत्रफल पर 70 फैक्ट्रियों के लिए स्थान उपलब्ध हो सकेगा और समस्त आवश्यक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इसमें न्यूनतम 1000 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिल सकेगा। निरीक्षण के समय भारत सरकार एमएसएमई विभाग के उपनिदेशक अजय वाजपेयी तथा टीम के दो सदस्य व गीडा के अधिकारी तथा सलाहकार मेसर्स व वाई के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस योजना से उद्यमियों को सुविधा के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन भी होगा।