गगहा क्षेत्र के बेलादार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का हाल
दस बजे तक विद्यालय नहीं पहुंचा कोई अध्यापक, स्कूल आकर बैठे रहे बच्चे
gagha:
गगहा विकास खण्ड में अध्यापकों की मनमानी के चलते शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। वहीं जो शिक्षक तैनात है वे विभिन्न तरीके अपनाकर स्कूल आने से बचते हैं। ऐसे में क्षेत्र की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही है। मंगलवार को आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने क्षेत्र के विद्यालयों की स्थिति चेक की तो प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था का सच खुलकर सामने आ गया।
टहलते मिले बच्चे
सुबह आठ बजकर दस मिनट पर आईनेस्ट रिपोर्टर गगहा एरिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचा तो बच्चे बरामदे में टहलते मिले। अध्यापक के बारे मे पूछने पर बच्चों ने बताया कि आते होंगे तभी आवाज सुनकर विद्यालय की रसोईया आ गईं। उन्होंने बच्चों से प्रार्थना करने के लिए लाइन में खडा होने को कहा। रसोइया की उपस्थिति में बच्चों ने प्रार्थना किया। उसके बाद बच्चे अपने अपने स्थान पर बैठने चले गए।
मास्टर साहब का कोई टाइम नहीं
प्रार्थना पूरी होने के बाद आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने रसोईया से अध्यापक के बारे में पूछा तो उसने गोलमोल जबाव दिया। रसोइया ने बताया कि विद्यालय में चार अध्यापक हैं अभी आते होगे धीरे धीरे एक घंटा बीत गया, लेकिन कोई अध्यापक नहीं आया। पूछने पर बच्चों ने बताया कि मैडम जी तो समय से आती हैं। बाकी मास्टर साहब का कोई टाइम नहीं है। मास्टर साहब लोग अक्सर काफी लेट या नहीं आते हैं। हम लोग स्कूल आकर घर चले जाते हैं। इससे क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के हकीकत जानी जा सकती है।
अगर दस बजे तक कोई अध्यापक नहीं आया है तो गंभीर मामला है। मैं इस मामले की जांच कर कार्रवाई करूंगा। क्षेत्र में टीचर्स को समय से पहुंचने की सख्त हिदायत है।
मुसाफिर पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी गगहा