- मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा
BADHALGANJ: पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से लागू किए जाने की मांग को लेकर शिक्षकों व शिक्षण कर्मचारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा। ब्लॉक पर पहुंचे शिक्षकों का कहना था कि पेंशन व्यवस्था समाप्त किए जाने से उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है और वे निराश हैं।
2005 में खत्म हो गई व्यवस्था
वरिष्ठ शिक्षक लोरिक यादव के नेतृत्व में ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे शिक्षकों का कहना था कि एक अप्रैल 2005 के बाद पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर दी गई। इससे नौ लाख शिक्षकों व कर्मचारियों में निराशा छा गई है। इनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, केरल जैसे राज्यों में आज भी पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को भी पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करनी चाहिए।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत मुरली मनोहर त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि उनकी मांग शासन तक पहुंचा दी जाएगी। इस अवसर पर आनंद कुमार तिवारी, सत्य प्रकाश, नवनीत कुमार, रीतेश राय, सुभाष यादव, चंद्रशेखर पांडेय, सदाशिव मिश्र, पूनम मिश्र, राधाकृष्ण सिंह, नरेंद्र पांडेय, सारिका तिवारी, अनुपमा मिश्र, सत्यदेव यादव, सुनील कुमार सिंह, राकेश यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।