GORAKHPUR: शिक्षक साथी के साथ दुर्व्यवहार को लेकर शनिवार को माध्यमिक शिक्षक लामबंद हो गए। शिक्षक संगठनों ने स्कूलों को बंद करकेविभिन्न जगहों पर बैठक की। सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में शिक्षकसंगठनों ने संयुक्त रूप से बैठक कर यह निर्णय लिया कि महिला आईपीएस द्वारा शिक्षक साथी पर दर्ज कराया गया फर्जी मुकदमा वापस नहीं किया गया तो बोर्ड परीक्षा और विधान सभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
शिक्षक पत्नी को थाने पर बिठाया
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रान्तीय उपाध्यक्ष हरिमिलन शाही ने कहा कि गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निवार्चन क्षेत्र के मतदान के समय शुक्रवार को अभयानंद इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के बाहर खड़े शिक्षक अवनीन्द्र कुमार सिंह के साथ महिला पुलिस अफसर ने दुर्व्यवहार किया। जब शिक्षक ने इसका विरोध तो पुलिस उन्हें उठाकर थाने लेती गई और घंटों बैठाने के बाद फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करा दिया। यही नहीं शिक्षक की पत्नी भी थाने पर पहुंचीं तो उन्हें भी बैठा लिया गया। जबकि वह हार्ट पेशेंट थी।
दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे शिक्षक
प्रदेशीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश नायक ने कहा कि साथी केपकड़े जाने की सूचना पर थाने पहुंचे शिक्षकों के साथ भी पुलिस अफसर ने अपशब्दों का प्रयोग किया है। महिला पुलिस द्वारा किया गया दुर्व्यवहार शिक्षक संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। जिला मंत्री जैनेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि रविवार की सुबह माध्यमिक शिक्षक संगठन कमिश्नर से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से अपनी बातों को रखेंगे और पूरे मामले की जांच कराकर उक्त अफसर के खिलाफ कारवाई की मांग करगें। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है तो कार्य बहिष्कार व स्कूल बंद करने का आह्वान करेंगे। सभी शिक्षक बोर्ड परीक्षा और विधान सभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बैठक में संयुक्त संगठन के प्रान्तीय मंत्री राममोहन शाही, मंडलीय अध्यक्ष बलवन्त सिंह, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के लोग उपस्थित रहे।