- शिक्षक संघ चुनाव में भाग्य आजमाने के लिए शुरू हुईं सरगर्मियां
- अक्टूबर फर्स्ट वीक से शिक्षक संघ चुनाव की संभावना
GORAKHPUR:
डीडीयूजीयू शिक्षक संघ चुनाव को लेकर कैंपस में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव की डेट अभी डिक्लेयर नहीं की गई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर फर्स्ट वीक में चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा। डीडीयूजीयू शिक्षक संघ चुनाव को लेकर जहां कई टीचर्स ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। वहीं उपाध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए भी कई टीचर्स अपने भाग्य आजमाने की तैयारी में हैं।
कई टीचर्स लक आजमाने को तैयार
शिक्षक संघ अध्यक्ष पद के कई टीचर्स लक आजमाने के लिए तैयार हैं। सोर्सेज की मानें तो इसमें जहां प्रो। संजय बैजल, डॉ। विनोद सिंह, डॉ। ओपी पांडेय और उमेश नाथ त्रिपाठी का नाम सामने आ रहा है। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ। गोपाल प्रसाद, डॉ। केशव सिंह और महामंत्री पद के लिए डॉ। अलोक गोयल और डॉ। ध्यानेंद्र दुबे मैदान में आने की रणनीति बना रहे हैं। शिक्षक संघ से जुड़े पुराने पदाधिकारियों के मुताबिक, ये सभी टीचर्स आगामी शिक्षक संघ चुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिए अभी से ही तैयारियों में जुड़ गए हैं। इनके चुनाव लड़ने को लेकर कैंपस में सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
एक-दो दिनों में हो सकती है मीटिंग
चुनाव अधिकारी प्रो। एचएस शुक्ल ने बताया कि अक्टूबर फर्स्ट वीक में चुनाव कराए जाने की पूरी संभावना है। इसके लिए अगले एक से दो दिनों में मीटिंग बुलाकर यह डिसीजन लिया जाएगा। वहीं चुनाव को लेकर होने वाली मीटिंग की अध्यक्षता को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पिछली बार शिक्षक संघ का चुनाव 27 सितंबर को हुआ था, लेकिन कार्यकाल एक वर्ष पूरे होने से पहले ही प्रो। जितेंद्र तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नियमानुसार, 31 जुलाई तक चुनाव हो जाने चाहिए या फिर 31 अगस्त तक विशेष परिस्थिति में नई कार्यकारिणी का गठन हो जाना चाहिए।