गोरखपुर (ब्यूरो)।सीबीएसई इधर लगातार प्रिंंसिपल और टीचर्स को एनईपी 2020 में हुए बदलाव के लिए ट्रेनिंग कर अपडेट कर रहा है। ताकि जब स्कूल खुले तो प्रिंसिपल, टीचर्स नए क्लवेर में बच्चों से मिलें और नई-नई जानकारी दें। बोर्ड ने 12 से 16 जून तक पांच दिन की वर्कशॉप कराई है। जिसमे प्रिंसिल, टीचर्स को इमर्जिंग ट्रेंड््स इन एजुकेशन टेक्नोलॉजी सब्जेक्ट पर ट्रेनिंग दी गई।

पांच दिन चली ट्रेनिंग

सीबीएसई ने पांच दिन एक घंटे का शाम 4 से 5 बजे तक अलग-अलग सब्जेक्ट पर वर्कशाप आर्गनाइज किया। पहले दिन 12 जून को शिक्षा में परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकी, दूसरे दिन डिजिटल प्रौद्योगिकी के साथ अभिनव शिक्षण, तीसरे दिन शिक्षा के लिए सोशल मीडिया, चौथे दिन शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 16 जून को आखिरी दिन गेमिंग और गेम आधारित अधिगम विषय पर टीचर्स को ट्रेनिंग दी गई।

हर फील्ड में स्मार्ट बनेंगे बच्चे

ट्रेनिंग लिए प्रिंसिपल और टीचर का कहना है कि सीबीएसई द्वारा ऑर्गनाइज ट्रेनिंग बच्चों को हर फील्ड में स्मार्ट बनाने में मददगार साबित होगी। पांच दिन चली ट्रेनिंग में प्रिंसिपल्स को नए ट्रेंड्स से रूबरू कराया गया, वहीं फ्यूचर में होने वाले अपग्रेड से जुड़ी बातें बताई गईं। अब स्टूडेंट को भी ट्रेंड किया जाएगा। इसमें शिक्षा में सोशल मीडिया बिल्कुल नया सब्जेक्ट है। इसमे जो बातें बताई गईं हैं, उसमे इसके फायदे और नुकसान दोनों है।

अब खुल जाएंगे स्कूल

भीषण गर्मी की वजह से 15 जून से खुलने वाले स्कूल अभी बंद ही चल रहे हैं। 25 जून के बाद से कुछ स्कूल खुलने लगेंगे। 1 जुलाई तक सभी स्कूल खुल जाएंगे। नए सेशन में इस बार बच्चों रोचक तरीके से और खेल-खेल में समझाने पर जोर दिया जाएगा।

स्कूल खुलने के पहले सीबीएसई अलग-अलग सब्जेक्ट पर वर्कशॉप करा रहा है। स्कूल टीचर्स और प्रिंसिपल ने ट्रेनिंग में काफी कुछ सीखा है। अब बच्चों को सीखाने की बारी है।

अजय शाही, डायरेक्टर, आरपीएम एकेडमी