गोरखपुर (ब्यूरो)। इस दिनों अत्याधुनिक एलएचबी पेंट्रीकार लगाए गए हैैं। जिसमें रेफ्रिजरेटर, डीप फ्रीजर, हॉटकेस, वॉटर व्वॉयलर और अग्नि रहित इंडक्शन लगाए गए हैैं, ताकि यात्रियों को गर्म भोजन एवं ठंडे पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।

लगे हैं आठ फायर एक्सटिंग्युशर्स

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन अत्याधुनिक एलएचबी पेंट्रीकार में फायर डिटेक्टर सिस्टम के साथ आठ फायर एक्सटिंग्युशर्स लगाए गए हैं। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में एनई रेलवे पर चल रही गाडिय़ों 15017-105018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22537-22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15045-15046 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, 12533-12534 लखनऊ जंक्शन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 12511-12512 गोरखपुर-कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12589-12590 गोरखपुर-सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12591-12592 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12587-12588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15097-15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस में पेंट्रीकार लगाया जा रहा है। इन सभी गाडिय़ों में आधुनिक एलएचबी पेंट्रीकार लगाए गए है।

इन गाडिय़ों में चल रही है साइड वेंडिंग

इसके अलावा एनई रेलवे पर वर्तमान में चल रही गाडिय़ों 12531-12532 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15005-15006 गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12571-12572 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12595-12596 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्प्रेस, 15001-15002 मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12555-12556 गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15057-15058 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15013-15014 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस, 15003-15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12597-12598 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15115-15116 छपरा-दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस, 12091-12092 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस व 15159-15160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस में ट्रेन साइड वेंडिंग के माध्यम से खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जा रहा है।