गोरखपुर (ब्यूरो).अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने सुझाव दिया गया कि रामगढ़ताल में रोइंग तथा केनोइंग वाटर स्पोट््र्स प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए। क्लब टूर्नामेंट का आयोजन भी हो। साथ ही चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर ने सांसद रवि किशन के प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम ङ्क्षसह से अनुरोध किया कि रीजनल स्टेडियम में बाङ्क्षक्सग खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण के लिए सांसद निधि से बाङ्क्षक्सग हाल का निर्माण कराया जाए, जिससे खिलाडिय़ों को उच्च प्रशिक्षण की व्यवस्था प्राप्त हो सके।
नवंबर में हों आयोजन
मंडलीय खेलों का आयोजन नवंबर के प्रथम सप्ताह में कराया जाए, जिसमें मुख्य रूप से वालीबाल, बास्केटबाल, फुटबाल की प्रतियोगिताएं आयोजित हों। ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाडिय़ों के लिए तहसील व ब्लॉक लेवल पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो। प्रतिभावान खिलाडिय़ों को चिह्नित कर प्रोत्साहित किया जाए। गरीब बच्चों व खिलाडिय़ों को खेल सुविधाएं उपलब्ध कराकर आगे बढ़ाया जाए। बैठक में उच्च शिक्षा अधिकारी अश्वनी मिश्र, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रङ्क्षवद्र मिश्र, उप निदेशक युवा कल्याण अजय त्रिवेदी, सह जिविनि एनपी ङ्क्षसह, सहायक आयुक्त उद्योग खुशबू ङ्क्षसह, उप निदेशक समाज कल्याण सुरेश चंद, कुश्ती संघ के दिनेश ङ्क्षसह, तैराक नंदू मिश्रा, लक्ष्य एकेडमी के डॉ। राजेश यादव, डॉ। त्रिलोक रंजन, डॉ। अबुज श्रीवास्तव, जय यदुवंशी तथा तैराकी संघ के अंजनी मिश्र मौजूद रहे।