-स्टेडियम में आयोजित किया गया डिस्ट्रिक्ट लेवल स्विमिंग कॉम्प्टीशन
GORAKHPUR: रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम के स्विमिंग पूल में संडे को डिस्ट्रिक्ट लेवल स्विमिंग कॉम्प्टीशन का आयोजन किया गया। कॉम्प्टीशन को चार कैटेगरी में एजग्रुप के अनुसार डिवाइड किया गया। फर्स्ट कैटेगरी में 1998, 99, 2000, सेकेंड कैटेगरी 2001, 2002, थर्ड कैटेगरी 2003, 2004 और फोर्थ कैटेगरी 2005, 2006 में बांटा गया था। कॉम्प्टीशन का शुभारंभ रीजनल स्पोर्ट्स अफसर अश्विनी कुमार सिंह और समापन मुख्य अतिथि एनई रेलवे के रिटायर्ड सीओएम राकेश त्रिपाठी ने किया। कॉम्प्टीशन में स्पेशल गेस्ट विकास भारती स्कूल के प्रिंसिपल फूगू सीरीन रहे। इंडीविजुअल कॉम्प्टीशन में विनर खिलाडि़यों को सम्मानित किया। फर्स्ट कैटेगरी में मुकुल कुमार श्रीवास्तव का जलवा रहा। तीन गोल्ड मेडल के साथ वह चैंपियन बना। वहीं सेकेंड कैटेगरी में सिद्धांत त्रिपाठी और शशांक तिवारी ने दो-दो गोल्ड ज्वाइंट रूप से विनर बने। थर्ड कैटेगरी में ऋषभ शुक्ला ने दो गोल्ड और फोर्थ कैटेगरी में सौरभ शुक्ला ने दो गोल्ड मेडल जीत कर विनर बने। इस मौके पर अरुण कुमार मिश्रा, अभय कुमार, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, विकास कुमार श्रीवास्तव, अनिल तिवारी, कृष्णा पाठक आदि मौजूद रहे।