- ऐसा काम करें कि 20 साल तक याद करे पब्लिक
- पहली मीटिंग में आईजी ने दिया स्पष्ट दिया निर्देश
GORAKHPUR: जोन के नए आईजी मोहित अग्रवाल ने सोमवार को पुलिस अधिकारियों संग पहली बैठक की। आईजी ने साफ कहा कि हर जिले के एसएसपी, एसपी ऐसा काम करें जिससे जनता उनके अच्छे कामों को 20-25 साल तक याद करें। उन्होंने साफ कहा कि पब्लिक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मचारियों को तत्काल निलंबित किया जाए। ऐसे लोग जिनसे विभाग की छवि खराब हो रही है। उनके खिलाफ कोई सहानुभूति न रखी जाए।
सड़कों पर दिखाई देनी चाहिए पुलिस
जोन के डीआईजी, एसएसपी और एसपी बैठक में आईजी ने पुलिस की विजिविलटी पर जोर दिया। आईजी ने कहा कि पुलिस सड़कों पर दिखाई देनी चाहिए। शाम को एसपी से लेकर सिपाही तक गश्त करें। सड़क पर शराब पीने वालों, अभद्रता करने वालों, अराजकता फैलाने, छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आईजी ने कहा बीट व्यवस्था लागू की जाए। एक अपराधी एक पुलिस कर्मचारी की तर्ज पर निगरानी के लिए अपराधी आवंटित कर दें। इससे जोन के करीब 10 हजार पुलिस कर्मचारी एक साथ 10 हजार अपराधियों की निगरानी कर सकेंगे।
इन बिंदुओं पर कार्रवाई का निर्देश
- यातायात व्यवस्था में दिखाई देने वाला सुधार किया जाए।
- माफियाओं, पेशेवर अपराधियों की सूची बनाकर कार्रवाई की जाए
- समाधान दिवस के बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर प्रचार- प्रसार कराएं।
- सीयूजी फोन जरूर अटेंड करें, 10 से 12 बजे तक कार्यालय में जरूर बैठें।
- पेडिंग घटनाओं की समीक्षा करके उनका खुलासा किया जाए।
- नेपाल और बिहार बार्डर पर तस्करी पूरी तरह से रोकी जाए। पुलिस कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाए।