- रोड पर खड़ी थी व्हीकल, उठा ले गई पुलिस
- शराब के अड्डों पर पुलिस की दबिश से दहशत
GORAKHPUR: सैटर्डे को सुबह से लेकर शाम तक सिटी में पुलिस दौड़ती रही। कार्मल स्कूल के पास सड़क पर व्हीकल खड़ी होने से जाम लग गया। पब्लिक की सूचना पर ट्रैफिक पुलिस व्हीकल्स को उठा ले गई। उधर देर शाम एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने शराब के अड्डों पर छापेमारी की। पुलिस को देखकर इधर उधर दारू पी रहे लोग भागने लगे।
स्कूल खोलकर सड़क पर खड़ा कराया व्हीकल
सैटर्डे मार्निग माल के सामने से कार्मल मोड़ तक जाम लग गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। छुट्टी के बावजूद स्कूल खुले होने से पैरेंट्स ने सड़क पर व्हीकल खड़ा कर दिया था। ट्रैफिक पुलिस उनके व्हीकल को उठा ले गई। कुछ लोगों का चालान भी काटा गया। हंगामा होने पर एसएसपी ने हस्तक्षेप किया। एसपी ट्रैफिक रमाकांत प्रसाद ने कहा कि कालेज के लोगों ने दूसरा गेट खोल दिया था। इससे लोगों ने सड़क पर व्हीकल खड़ी कर दी। उधर देर शाम एसपी सिटी सतेंद्र कुमार के साथ पुलिस ने दारू के अड्डों पर दबिश दिया। तारामंडल एरिया, गोलघर, पैडलेगंज सहित कई जगहों पर पुलिस पहुंची। सड़क किनारे दारू पी रहे लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया।