- जलकल का पानी पीने से तीन दिन में 54 लोग बीमार

- शहर के दक्षिण एरिया में है कहर, नलों में आ रहा गंदा पानी

- एक सप्ताह में 100 से अधिक मरीज संक्रमण अस्पताल में एडमिट

GORAKHPUR: जलकल का पानी पीने से मात्र तीन दिन में ही 54 लोग मरीज बन गए। इनका कहना है कि जलकल का जल पीने के कारण इनकी यह दशा हुई। एक सितंबर से अब तक 137 से अधिक लोग नगर निगम के संक्रमण अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। हैरत यह है कि जिस एरिया में मरीज पाए गए हैं, वहां पानी सप्लाई की ओटीसी टेस्ट पाजीटिव है। यानी, जलकल के हिसाब से वह पानी शुद्ध है।

पानी पीते ही उल्टी

रुस्तमपुर एरिया निवासी डायरिया पीडि़त मरीज मनु सिंह ने बताया कि सुबह घर का ही खाना खाए थे और जलकल का पानी पीया। पानी पीने के दौरान ही स्वाद अजीब लग रहा था। दो घंटे बाद उल्टी शुरू हो गई। जलकल का पानी गंदा होने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं।

यहां से आए अधिक मरीज

बेतियाहाता मलिन बस्ती, नौसड़, तुर्कमानपुर, बिलंदपुर, रुस्तमपुर, हांसूपुर, बर्फखाना, नार्मल, छोटेकाजीपुर, आजाद चौक, रानीबाग और फुलवारिया एरिया से सबसे अधिक मरीज आ रहे हैं।

बाहर का खाने से भी बचें

संक्रमण अस्पताल के कंपाउंडर शकील अहमद का कहना है कि डायरिया की जो शिकायतें आई हैं उसके लिए खराब पानी के साथ खराब खाना भी जिम्मेदार है। खान पान में भी लोगों को सावधानी बरतनी होगी। खासकर, बाहर का खाना खाने से बचना चाहिए।

इतनी संख्या में आए मरीज

डेट मरीजों की संख्या

10 6

11 7

12 4

13 6

14 6

15 4

16 11

17 10

18 14

ऐसे करें डायरिया से बचाव

- शुद्ध पानी का सेवन करें

- इंडियामार्का हैंडपंप या देसी हैंडपंप के पानी को उबाल कर पीएं।

- खुले स्थानों पर बिक रही खाद्य सामग्री न खाएं।

- धूप में निकलने से बचे।

- कहीं से आने पर अचानक पानी न पीएं।

- अधिक मसाले में बने खाने का सेवन कम करें।

- खाने-पीने के समय का ध्यान रखें।

- बासी खाना पूरी तरह से बंद कर दें।

वर्जन

बारिश के बाद कुछ एरिया में गंदा पानी आने की कंप्लेन मिली है, उसकी जांच का आदेश दिया गया है। पानी के अधिक से अधिक क्लोरिनेशन के लिए कहा गया है।

- अमरनाथ श्रीवास्तव, जीएम जलकल