- मेडिकल कॉलेज में लिक्विफाइड ऑक्सीजन खत्म होने का मामला
- दो सदस्यी जांच टीम ने मेडिकल प्रशासन को सौंपी रिपोर्ट
- डीजी हेल्थ को भेजी जांच रिपोर्ट
GORAKHPUR: मेडिकल कॉलेज में लिक्विफाइड ऑक्सीजन की सप्लाई बंद करने की जांच पूरी हो गई है। दो सदस्यीय टीम ने जांच रिपोर्ट प्राचार्य को सौंप दी है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली कंपनी के सुपरवाइजर ने ही ऑक्सीजन बंद किया था और ऑक्सीजन खत्म होने की अफवाह फैला दी थी। कॉलेज प्रशासन ने जांच रिपोर्ट डीजी हेल्थ को भेजी है। जिसकी एक कॉपी प्रमुख सचिव, कमिश्नर और डीएम को भी भेजी गई है। आला अफसरों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बिगड़ गई थी स्थिति
27 अप्रैल की रात मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी कमलेश त्रिपाठी को सुपरवाइजर ने ऑक्सीजन खत्म होने की जानकारी दी। इसके बाद आनन-फानन में उसने सभी आला अफसरों को इसकी जानकारी दे दी। लिक्विफाइड ऑक्सीजन बंद होते ही स्थिति बिगड़े न इसके लिए तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में ड़्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स के हाथ पांव फूलने लगे थे। जिम्मेदारों ने तत्काल मोदी गैसे एजेंसी से संपर्क कर रात में करीब 2 बजे ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।