- गैस एजेंसी के मैनेजर ने कागज दिखाए बिना ही लौटाया बिजली चेकिंग करने गई टीम को
-कार्रवाई में काटी गई बिजली, बकाया नहीं चुकाया तो होगी कड़ी कार्रवाई
GORAKHPUR : बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग करने निकली टीम के सामने डेली नए-नए मामले आ रहे हैं। अभियान के दूसरे दिन ट्यूज्डे को टीम शुक्ला गैस एजेंसी पहुंची और एसडीओ प्रमोद जायसवाल ने एजेंसी के लोगों से डॉक्युमेंट्स की मांग की। एजेंसी के लोगों ने कागज दिखाने से मना करते हुए टीम को बाहर निकलने के लिए कह दिया। इससे गुस्साए बिजलीकर्मियों ने एजेंसी की बिजली काट दी। एटीएम की बिजली काट दी और कनेक्शन होल्डर बीना शुक्ला के नाम से धारा-फ् के तहत नोटिस थमा दिया। नोटिस के तहत अगर फ्0 दिन के भीतर एजेंसी बकाया जमा नहीं करती है तो डीएम की ओर से कार्रवाई हो सकती है। चेकिंग अभियान में 9 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। एक घर में बिना कनेक्शन के ही बिजली जलती मिली, वहीं दूसरे घर के मीटर में रिमोट सेसिंग डिवाइस पकड़ा गया।
ख्0फ् घरों की हुई चेकिंग
बिजली चेकिंग अभियान के दूसरे दिन म् टीम ने कुल हरिहर प्रसाद दूबे मार्ग पर कुल ख्0फ् घरों की चेकिंग की। इस दौरान 9 लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई। टीम ने क्.फ्ख् लाख रुपए का शमन शुल्क और भ् लाख भ् हजार भ्ख्8 रुपए निर्धारण शुल्क भी जमा कराया। चेकिंग में 79 कंज्यूमर्स का मीटर भी बदला गया।