- दो नई समर स्पेशल ट्रेन की होगी शुरुआत
GORAKHPUR :
गर्मी की छुट्टियां और लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने ख् जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि 0भ्7क्7/0भ्7क्8 कटिहार-फिरोजपुर कैंट वीकली स्पेशल ट्रेन फ्0 अप्रैल से 9-9 ट्रिप चलाई जाएगी। वहीं 0भ्म्09/0भ्म्क्0 गुवाहटी-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन फ् अप्रैल से क्फ्-क्फ् ट्रिप के लिए चलाई जाएगी।
सुबह 9.क्भ् पर कटिहार-फिरोजपुर कैंट स्पेशल
सीपीआरओ ने बताया कि 0भ्7क्7 कटिहार से सुबह 9.क्भ् पर चलकर हाजीपुर, छपरा, सीवान के रास्ते ख्ख्.क्भ् पर गोरखपुर पहुंचेगी, जो दूसरे दिन क्9.क्0 मिनट पर फिरोजपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन थर्सडे फ्0 अप्रैल, 7, क्ब्, ख्क्, ख्8 मई, ब्, क्क्, क्8 और ख्भ् जून को कटिहार से चलाई जाएगी। वहीं वापसी में 0भ्7क्8 रात क्0.फ्भ् मिनट पर चलकर अंबाला कैंट, मुरादाबाद, गोंडा के रास्ते ख्क्.ब्भ् पर गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं सीवान, छपरा, हाजीपुर के रास्ते सुबह क्क्.फ्0 पर कटिहार पहुंचेगी। यह फ्राइडे क्, 8, क्भ्, ख्ख्, ख्9 मई के अलावा भ्, क्ख्, क्9 और ख्म् जून को फिरोजपुर से चलाई जाएगी।
फ् अप्रैल से चलेगी गुवाहटी-गोरखपुर
0भ्म्09 गुवाहटी से रात ख्क्.00 पर चलकर कोकराझार, न्यू जलपाईगुड़ी, हाजीपुर, छपरा, सीवान, पडरौना के रास्ते ख्क्.फ्भ् पर गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन फ्राइडे फ्, क्0, क्7, ख्ब् अप्रैल, क्, 8, क्भ्, ख्ख्, ख्9 मई, भ्, क्ख्, क्9 और ख्म् जून को चलाई जाएगी। वहीं वापसी में 0भ्म्क्0 रात ख्फ्.फ्0 पर चलकर पडरौना, सीवान, छपरा, सोनपुर, न्यू जलपाईगुड़ी, कोकराझार के रास्ते ख्फ्.फ्0 पर गुवाहटी पहुंचेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से सैटर्डे ब्, क्क्, क्8, ख्भ् अप्रैल, ख्, 9, क्म्, ख्फ्, फ्0 मई के अलावा म्, क्फ्, ख्0 और ख्7 जून को चलाई जाएगी।