- लड़कियों को स्वावलंबी बनाने के लिए सेंट एंड्रयूज कॉलेज की पहल

GORAKHPUR: सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज में लड़कियों के लिए समर स्पेशल कोर्सेज शुरू किए जा रहे हैं। इस कोर्स को सही ढंग से संचालित करने के लिए प्रोग्राम इंचार्ज तैनात किया गया है। क्भ् अप्रैल से स्टार्ट होने वाले इन कोर्सेज का मकसद ग‌र्ल्स को स्वावलंबी बनाना है। लड़कियों को कंप्यूटर, फैशन डिजाइनिंग, स्केचिंग, स्टिचिंग, इम्ब्रायडरी, पेंटिंग, साफ्ट टॉयज, मेंहदी, कुकरी और बेकरी की ट्रेनिंग दी जाएगी। सेंट एंड्रयूज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। जेके लाल ने बताया कि पिछले साल ऑर्गेनाइज समर स्पेशल कोर्सेज में शामिल लड़कियों में करीब 7भ् परसेंट से ज्यादा लड़कियां को रोजगार मिला है।

दिए जाएंगे सर्टिफिकेट

अप्रैल माह में शुरू हो रहे इस समर स्पेशल कोर्स में शामिल होने वाले लड़कियों वेल ट्रेंड करने के लिए सब्जेक्ट वाइज एक्सपर्ट होंगे। इस कोर्स को कंप्लीट करने के करने के बाद लड़कियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।