- बेटियों के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट ने लाया 'सुकन्या समृद्धि' योजना

GORAKHPUR: बिटिया की पढ़ाई और शादी को ध्यान में रखते हुए पोस्टल डिपार्टमेंट 'सुकन्या समृद्धि' योजना लाया है। पोस्टल डिपार्टमेंट के एसएसपी देवव्रत त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के तहत बेटियों के लिए खाता खुलवाया जा सकता है। खाता खुलवाने के लिए उम्र की सीमा क्0 वर्ष के भीतर की तय की गई है। न्यूनतम एक हजार रुपए से खाता खोलकर मैक्सिमम डेढ़ लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है। इस पर 9.क् परसेंट इंट्रेस्ट लगाया जाएगा। खाता बेटी के नाम से खुलेगा, लेकिन इसका संचालन पिता, मां या फिर लीगल गार्जियन कर सकता है। उन्होंने बताया कि खाता खुलवाने के लिए बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट, गार्जियन का केवाइसी व फोटो जमा किए जाएंगे।

यह होगा लाभ

उन्होंने बताया कि बिटिया की उम्र क्8 साल पूरी होने पर जितनी रकम जमा होगी उसका हॉफ विड्राल किया जा सकता है। ख्क् वर्ष पूरे होने पर ब्याज और पैसा दोनों ही ले सकते हैं। क्8-ख्क् वर्ष के बीच में प्री-मेच्योर क्लोजर भी किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सभी हेड पोस्ट ऑफिस, सब पोस्ट ऑफिस और ग्रामीण डाक सेवकों को निर्देशित किया जा चुका है।