-यूपी रोडवेज गोरखपुर रीजन ने 40 और नई सुहानी बसें चलाना शुरू किया
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: यूपी रोडवेज के यात्रियों का सफर अब और सुहाना होगा, क्योंकि यूपी रोडवेज गोरखपुर रीजन ने 40 और नई सुहानी बसें चलानी शुरू कर दी है। निर्धारित समय रवाना होने वाली इन सुहानी सेवाओं को लेकर न सिर्फ आरएम एक्टिव हैं बल्कि यह उच्च अधिकारियों की निगरानी में है।
पहले थी 13 अब हुई 53
यात्रियों की सुविधा के लिए यूपी रोडवेज की तरफ से शुरू की गई सुहानी बसों की संख्या में इजाफा किया गया है। कल तक जहां गोरखपुर रीजन में 13 सुहानी बसें थी, वहीं अब 40 हो चुकी हैं। कुल 53 सुहानी बसें गोरखपुर रीजन के विभिन्न डिपो से चलाई जा रही हैं। बसें गोरखपुर से वाराणसी, लखनऊ, कानपुर रूट्स पर निर्धारित समयानुसार चलाई जा रही हैं। यूपी रोडवेज गोरखपुर रीजन के आरएम सुग्रीव कुमार राय ने बताया कि यात्रियों को निर्धारित समयानुसार उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाए जाने के मकसद से शुरू सुहानी बस सेवा की संख्या में इजाफा किया गया है। यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा होने पर वह सीधे व्हाट्सअप नंबर 9415049606 कंप्लेन कर सकते हैं।
डिफरेंट डिपो से चलेंगी बसें
गोरखपुर से - 13
राप्तीनगर से - 08
देवरिया से - 07
बस्ती से - 09
सिद्धार्थनगर से - 06
निचलौल से- 04
सोनौली से - 04
पडरौना से - 02