-लखनऊ के गोमतीनगर एरिया से एसटीएफ ने किया अरेस्ट

-पिस्टल, 16 कारतूस और 7 मोबाइल फोन बरामद

-छोटू सिंह मर्डर केस में चल रहा था वांछित

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: गोरखपुर के शातिर अपराधी सुधीर सिंह को लखनऊ की स्पेशल टॉस्क फोर्स ने गोमती नगर एरिया से थर्सडे को अरेस्ट कर लिया। सुधीर के पास से एक पुलिस की पिस्टल और कारतूस बरामद हुई हैं। पुलिस शाहपुर एरिया में छोटू सिंह मर्डर केस में वांछित चल रहा था। एसटीएफ देर रात तक सुधीर सिंह से पूछताछ कर रही थी।

प्रतिबंधित पिस्टल के साथ अरेस्ट

गोरखपुर के आपराधिक इतिहास में सुधीर सिंह का नाम नया नहीं है। सुधीर को पिछले कई दिनों से फरार चला रहा था। एसटीएफ ने सुधीर को गोमती नगर एरिया से गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार सुधीर केपास से पुलिस की 7.3 बोर की पिस्टल बरामद हुई है। यह केवल पुलिस डिपार्टमेंट में यूज होती है। पिस्टल के अलावा उसके पास से 16 कारतूस और 7 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। एसटीएफ टीम सुधीर से पूछताछ कर रही हैं।

जांच मैनेज कराने की जुगाड़ में था

सुधीर सिंह का नाम यूं तो कई बड़े अपराध में सामने आता रहा है लेकिन शाहपुर एरिया में एक बड़ी गैंगवार में चर्चा में रहा हैं। शाहपुर एरिया में छोटू सिंह मर्डर केस के बाद सुधीर सिंह के चर्चा में आया था। इस मामले में जांच देवरिया पुलिस को ट्रांसफर करवा दी गई थी। देवरिया पुलिस ने जांच में सुधीर को दोष मुक्त करार देकर रिपोर्ट एसएसपी गोरखपुर को दी थी। हालांकि एसएसपी गोरखपुर ने जांच रिपोर्ट मे अंसुतंष्ट जताते हुए देवरिया एसपी से इस संबंध में सीधे बात की थी। जांच रिपोर्ट को अनफिट घोषित कर दिया था। जिसके बाद से सुधीर की मुश्किल बढ़ गई थी।

पुलिस कस रही थी शिकंजा

गोरखपुर में सुधीर सिंह और चंदन सिंह के खिलाफ शिकंजा कस रही थी। हालांकि गोरखपुर पुलिस न तो चंदन को पकड़ सकी और न ह सुधीर को। मामले में एसटीएफ को लगाया गया था। सुधीर की गिरफ्तारी के लिए गोरखपुर पुलिस के साथ एसटीएफ ने भी शिकंजा कसा था। सुधीर की गिरफ्तारी और उसके पास से मिले आ‌र्म्स बरामद ने एक बात साफ कर दी है कि कहीं न कहीं गोरखपुर में एक बार फिर गैंगवार की तैयारी थी। सुधीर के पास बरामद असलहे पुलिस डिपार्टमेंट के हैं। जिसकी स्पेशल टॉक्स फोर्स टॉक्स फोर्स जांच कर रही हैं।