- बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने साढ़े तीन साल के मासूम का किया ऑपरेशन
- ईएनटी के डॉक्टर्स की टीम को मिली सफलता
GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने साढ़े तीन साल के मासूम को नया जीवन दिया है। जन्म से ही मासूम के जीभ में ट्यूमर था। जो कि बढ़कर उसके गले तक पहुंच गया था। ईएनटी के डॉक्टरों ने सोमवार को करीब दो घंटे तक जद्दोजहद करने के बाद कामयाबी हासिल की।
भटकने के बाद मिली राहत
बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हरेन्द्र मिश्रा के इकलौते पुत्र शिवा को जन्म से ही जीभ में एक गांठ हो गई। फैमिली मेंबर्स उसे इलाज कराने के लिए गोपालगंज, सिवान से लेकर पटना तक चक्कर लगाया, लेकिन उसका सही उपचार नहीं हो पाया। कुछ दिनों तक आयुर्वेद और दूसरे पद्धतियों से भी इलाज कराया। थकहार कर वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचा। जहां नाक, कान और गला विशेषज्ञ डॉ। पीएन सिंह ने उसकी जांच की। सोमवार को डॉक्टर्स की टीम ने ऑपरेशन किया। दो घंटे की कोशिश के बाद सफल ऑपरेशन कर मासूम की जीभ का ट्यूमर निकाला गया।
खाने में होती थी दिक्कत
मासूम की जीभ में साढ़े तीन से ढाई के आकार का गांठ था जो बचपन से ही ट्यूमर का रूप धारण कर लिया था। बच्चे को खाने और पेय पदार्थ लेने में काफी दिक्कत होती थी। मेडिकल कॉलेज के ईएनटी सर्जन डॉ। पीएन सिंह, डॉ। अंशुमान राय, डॉ। सतीश कुमार और डॉ। शहनवाज की टीम ने मासूम का फाइवर ऑप्टिक टैबरो स्कोपी के सहारे ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया। यह अपने आप में एक बड़ा ऑपरेशन रहा। मासूम इस वक्त ईएनटी वार्ड में भर्ती है। ऑपरेशन के बाद उसकी हालत में काफी हद तक सुधार है।