- पहले 20 फरवरी तक भरे जाने थे फॉर्म, अब शासन ने डेट बढ़ाकर 2 मार्च की
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : हज पर जाने की चाह रखने वाले मोमिनों को हज कमेटी ने बड़ी राहत दी है। किन्हीं वजहों फॉर्म न जमा कर पाने वाले आजमीन हज अब 2 मार्च तक अपने हज के फॉर्म जमा कर सकेंगे। इसके लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर भी जारी कर फॉर्म जमा करने की डेट एक्सटेंड कर दी है। पहले फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 20 फरवरी तय की गई थी, जिससे काफी हज करने की चाह रखने वाले काफी लोग फॉर्म जमा न हो पाने की वजह से टेंशन में थे।
पासपोर्ट नहीं हो सके हैं तैयार
फॉर्म जमा करने की डेट एक्सटेंड होने से सबसे ज्यादा राहत उन आजमीन हज को मिली है, जिनके पासपोर्ट अब तक नहीं बन सकें हैं। उन्होंने अप्लाई कर रखा है, लेकिन प्रॉसेस पेंडिंग होने की वजह से उनके पास नहीं पहुंच सके हैं। हज कमेटी से जुड़े सोर्सेज की मानें तो अब तक 28 हजार तीन सौ फॉर्म जमा हुए हैं। हज के लिए फॉर्म मिलने का सिलसिला 19 जनवरी से शुरू हो गया था। शुरुआती दौर में फॉर्म भरे तो जा रहे थे, लेकिन इसकी स्पीड काफी स्लो थी, मगर जैसे-जैसे तारीख नजदीक आती गई, फॉर्म जमा करने की स्पीड बढ़ गई है और लगातार बल्क में फॉर्म जमा हो रहे हैं।