- बक्शीपुर बिजली सब स्टेशन पर कर्मचारी को पीटा
- कोतवाली पुलिस की हिरासत में आरोपी, कर्मचारी एकजुट
GORAKHPUR: बिजली बिल को ठीक कराने की बात पर उपजे बवाल में कर्मचारी का सिर फूट गया। मामला कोतवाली एरिया के बक्शीपुर सब स्टेशन का है। थर्सडे दोपहर हुई घटना से कर्मचारी गुस्से में आ गए। कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। मारपीट में शामिल एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पीडि़त कर्मचारी ने तहरीर दे दी है।
बिल बनाने की बात पर हुआ झगड़ा
बिजली बिल बनाने, कैश जमा कराने का काम प्राइवेट कंपनी ठेके पर कर रही है। राजघाट एरिया के बसंतपुर का संजीव कुमार बक्शीपुर सब स्टेशन के बिलिंग काउंटर पर ऑपरेटर है। वह तीन साल से काम कर रहा है। दोपहर करीब सवा दो बजे वह अपना काम निपटा रहा था। तभी एक युवक चार-पांच लोगों के साथ पहुंचा। युवक ने मार्च मंथ का बिल बनाने को कहा। आपरेटर ने बिल बनाने से मना कर दिया। कर्मचारी ने जवाब दिया कि पांच अप्रैल के बाद बिल जनरेट हो सकेगा। इसको लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर आपरेट को पीट दिया। किसी नुकीली चीज से सिर पर मार दिया। खून बहता देखकर कर्मचारी दौड़ पड़े।
आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
मारपीट होने पर कर्मचारी बाहर आ गए। उन लोगों ने मारपीट कर रहे युवकों को दौड़ा दिया। इस दौरान एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। किसी ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली से पहुंचे कांस्टेबल आरोपी युवक को पकड़कर थाने ले आए। युवक ने पुलिस को बताया कि वह तिवारीपुर एरिया के सिधारीपुर मोहल्ले का रहने वाला महफूज है। सऊदी में रहकर कमाता है। बिल बनाने की बात पर हुई मामूली कहासुनी में उसको पीटा गया। महफूज ने बताया कि उसको कर्मचारी कई दिनों से दौड़ा रहे थे। फरवरी मंथ में घर के बिल का बकाया क्ख्,भ्भ्फ् रुपए उसने जमा करा दिया। मार्च में उसका बिल दोबारा नौ हजार से अधिक का बताया गया। इसकी जांच के लिए वह गया तो एक हफ्ते बाद कर्मचारियों ने आने की बात कही। थर्सडे को अपने भाई के साथ वह गया था। मामूली विवाद होने पर कर्मचारी गुस्सा हो गया। अपनी गलती के लिए उसने माफी भी मांगी लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।
बिल बनाने का काम पांच तारीख से लेकर ख्0 तारीख तक होता है। मैंने पांच अप्रैल के बाद आने को कहा तो युवक बिफर गया। उसने मुझको गाली दी। विरोध करने पर नुकीली चीज से मेरे सिर पर मार दिया।
संजीव कुमार, पीडि़त कर्मचारी
कर्मचारी बार-बार दौड़ा रहे थे। थर्सडे को गया तो कर्मचारी ने दोबारा बुलाया। मैंने कह दिया कि आप लोग सबको फालतू समझते हैं। इतना कहने पर कर्मचारी बिगड़ गया। उसने मुझको गाली दी।
महफूज अली, आरोपी युवक
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पीडि़त कर्मचारी से तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी।
डीएन शुक्ला, सीओ कोतवाली सर्किल