- आरपी निबारिया ने 250 केवीए नार्थ सबस्टेशन का किया फलक अनावरण
GORAKHPUR : रेलवे कॉलोनी में रहने वाले एंप्लाइज को अब लो वोल्टेज की मार नहीं झेलनी पड़ेगी। उनकी इस परमनेंट प्रॉब्लम को सॉल्व करते हुए असुरन चौक स्थित सीनियर सेक्शन इंजीनियर ऑफिस में ख्भ्0 केवीए नार्थ सबस्टेशन बनाया गया। इसका फलक अनावरण चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर आरपी निबारिया ने वेंस्डे को किया। इस सब स्टेशन के बनने से एनई रेलवे ब्वाएज इंटर कॉलेज, गर्ल्स इंटर कॉलेज, कलकत्ता रेलवे कॉलोनी के साथ अन्य जगहों पर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई होगी। इस दौरान आरपी निबारिया ने विद्युत कर्मियों को निर्देशित किया कि रेलवे एंप्लाइज के घरों में इलेक्ट्रिसिटी रिलेटेड वर्क प्राथमिकता के आधार पर कंप्लीट करें। चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर भूपति मिश्र और उनकी टीम को ब्000 रुपए के सामूहिक प्राइज देने की घोषणा की। इस मौके पर नईमुल हक, एके श्रीवास्तव, जगदीश, जेबी कैरो, सीएम चौधरी, सीएस मणि के साथ डिपार्टमेंट के ऑब्जर्वर और एंप्लाइज मौजूद रहे।