- चेकिंग के बाद मकान मालिकों ने अलग किए किराएदारों के कनेक्शन

- पहले मंथ में एक्का-दुक्का बिकने वाले सब मीटर अब हफ्ते में दस के पार

- बिजली चेकिंग के बाद बढ़े बिल यूसेज को देखते हुए मकान मालिकों ने बढ़ाया कदम

GORAKHPUR : बिजली चोरी करने वालों पर विभाग की नकेल के बाद चोरी का ग्राफ तो नीचे हुआ है, लेकिन इसने किराएदारों की टेंशन बढ़ा दी है। बिजली विभाग की मकान मालिकों पर सख्ती ने लिमिटेड अमाउंट देकर बिजली का धड़ल्ले से इस्तेमाल करने वाले लोगों की जेब का बोझ बढ़ा दिया, जबकि कम बिजली यूज करने वालों को राहत मिली है। खुद पर बढ़ता बिजली के बिल का बोझ देखते हुए मकान मालिकों ने किराएदार के रूम या फ्लोर पर ही सब मीटर लगाना शुरू कर दिया है, इससे मार्केट में सब मीटर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है।

पहले मंथ में दो, अब हफ्ते में दस

बिजली विभाग की सख्ती का असर मार्केट में दिखाई देने लगा है। इन दिनों सब मीटर सेल करने वालों की चांदी हो गई है। तीन मंथ पहले जहां उन्हें एक-एक मीटर सेल करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी और पूरे मंथ में एक या दो मीटर ही सेल हो पाते थे, वहीं इन दिनों इसकी डिमांड पीक पर पहुंच चुकी है। हालत यह है कि अब हफ्ते में दस मीटर सेल हो जाते हैं। मियां बाजार रोड पर शॉप ओनर अभिषेक ने बताया कि सब मीटर की इन दिनों काफी डिमांड बढ़ गई है, जिसे देखते हुए ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक आइटम सेल करने वाले शॉप ओनर्स ने भी सब मीटर रखने स्टार्ट कर दिए हैं।

बिजली अभियान के बाद बढ़ी डिमांड

बिजली विभाग ने पिछले दिनों मीटर चेकिंग के लिए जबरदस्त अभियान चलाया। इस दौरान मीटर में छेड़छाड़ करने वाले कंज्यूमर्स पर कार्रवाई कर उनका मीटर चेंज किया गया, वहीं इसके साथ ही खराब और डैमेज मीटर को भी बदलकर नए मीटर लगाए गए। इसकी वजह से हर मंथ कंज्यूम होने वाली बिजली लगभग सेम यूनिट से बढ़ गया, जिससे मकान मालिकों की जेब पर बोझ बढ़ने लगा। ऐसे में उन्होंने सब मीटर लगाकर खुद को सेफ करने में होशियारी समझी।

कहीं लगे, तो कहीं लगाए जा रहे हैं सब मीटर

गोरखपुर के सभी एरियाज में मकान मालिकों ने सब मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। कुछ जगह यह काफी पहले से ही है, लेकिन कुछ ने अब इस तरीके को अपनाया है। बेतियाहाता के रहने वाले पीयूष ने बताया कि उनके घर में एंट्री करने के लिए दो शर्ते हैं, पहला कि बिजली का बिल किराएदार को खुद वहन करना होगा, वहीं दूसरा कि वह सिर्फ लोकलाइट्स को ही अपना घर किराए पर देंगे। वहीं विंध्यवासिनी नगर के रहने वाले अभिषेक ने बताया कि बिजली अभियान के दौरान ही उनके मकान मालिक ने सब मीटर लगवा दिया था, वहीं पहले हर मंथ जहां भ्00 रुपए फिक्स था, वहीं मीटर लगने के बाद उन्हें अब सिर्फ फ्भ्0 रुपए ही अदा करने पड़ रहे हैं।