गोरखपुर (ब्यूरो)। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड दो से तीन सप्ताह पहले जारी करता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है बोर्ड टर्म 2 का एडमिट कार्ड 10 अप्रैल तक जारी कर सकता है। सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट ष्ड्ढह्यद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर बोर्ड एक्टिव करेगा।
स्कूल डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
रेग्युलर स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड सिर्फ स्कूल द्वारा डाउनलोड किया जा सकेगा। डाउनलोड करने के बाद स्कूल से ही स्टूडेंटस को एडमिट कार्ड वितरित किया जाएगा। जबकि प्राइवेट स्टूडेंट एडमिट कार्ड खुद सीबीएसई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। एग्जाम में गोरखपुर के 117 स्कूलों हाईस्कूल के 15 व इंटर के 10 हजार समेत 25 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
टर्म 1 के रिजल्ट से आपत्ति की डेट बढ़ी
बोर्ड ने टर्म 1 की हाईस्कूल व इंटर के माक्र्स से असंतुष्ट स्टूडेंट को आपत्ति दर्ज कराने के लिए लास्ट डेट बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी है। पहले 31 मार्च तक ही डेट निर्धारित थी। बोर्ड ने 10वीं व 12वीं क्लासेज के लिए नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित टर्म 1 एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा 12 व 19 मार्च को की थी। साथ ही बोर्ड ने ऐसे सभी उन स्टूडेंट्स को जो अपने अंक से असंतुष्ट है को आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया है।
सीबीएसई स्कूृल- 117
हाई स्कूल का एग्जाम देंगे बच्चे- 15000
इंटर का एग्जाम देंगे बच्चे- 10000
कोट-
टर्म 2 के एग्जाम पूर्व निर्धारित डेट के अनुसार 26 अप्रैल से होने हैं। ऐसे में बोर्ड 10 अप्रैल तक एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। स्टूडेंट्स की मांग के मद्देनजर बोर्ड ने आपत्ति लेने की डेट फिर से बढ़ा दी है। ऐसे स्टूडेंट जो आपत्ति दर्ज नहीं करा सके हैं वह अपने स्कूल से संपर्क कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
अजित दीक्षित, कोआर्डिनेटर, सीबीएसई