- इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट और आई नेक्स्ट कॅरियर पाथ की तरफ से आर्गनाइज 'पाथ वे- हाउ टू चूज अ राइट कॅरियर' एक्टिविटीज में लें सकेंगे क्लास 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स
- पैडलेगंज स्थित लिटिल स्टार एकेडमी स्कूल में आज होगी एक्टिविटी
GORAKHPUR: अगर आप अपने कॅरियर को लेकर कंफ्यूज हैं और यह नहीं तय कर पा रहे हैं करियर करना क्या है? तो इसके लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आपके कॅरियर के संबंध में आपको गाइड करने के लिए इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट और आई नेक्स्ट कॅरियर पाथ की तरफ से 'पाथ वे- हाउ टू चूज अ राइट कॅरियर' एक्टिविटी आर्गेनाइज की जाएगी। मंगलवार सुबह 10.30 बजे पैडलेगंज चौराहा स्थित लिटिल स्टार एकेडमी स्कूल में ऑर्गनाइज एक्टिविटी के जरिए आप अपने भीतर छिपी प्रतिभा के बारे में तो जान ही पाएंगे, इंट्रेस्ट के हिसाब से कॅरियर का सही चुनाव करने में भी एक्सपर्ट्स आपकी मदद करेंगे।
दूर होगी उलझन
लिटिल स्टार एकेडमी में आर्गनाइज इस एक्टिविटी में सिर्फ लिटिल स्टार एकेडमी स्कूल के ही स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकेंगे। इसमें क्लास 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल हो सकेंगे। डीडीयूजीयू के एक्सपर्ट प्रो। शरद मिश्रा और एमपी महिला पीजी कॉलेज की भूमिका त्रिपाठी स्टूडेंट्स की कॅरियर संबंधी सभी उलझनों को दूर करेंगी।