गोरखपुर (ब्यूरो)। अभी काफी संख्या में ऐसे भी स्टूडेंट्स हैं जो बढ़ी हुई फीस भरने में असमर्थ थे इसीलिए डेट एक्स्टेंड होने के बाद भी वे पेमेंट नहीं कर पाए। इनके लिए यह राहत देने वाली खबर है। फीस पेमेंट करने के लिए यूनिवर्र्सिटी इनको एक और मौका देने की तैयारी कर रही है।
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के स्टूडेंट परेशान
सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम्स में बीबीए और एमबीए की फीस सबसे ज्यादा बढ़ाई गई थी। बीबीए सेकेंड ईयर की फीस 30 हजार से 50 हजार तो थर्ड ईयर की 18,000 से 50 हजार रुपए कर दी गई थी। एमबीए सेकेंड ईयर की फीस 68 हजार से एक लाख रुपए हो गई थी। सितंबर में जब डेट एक्सटेंड हुई तो कुछ स्टूडेंट्स ने फीस पेमेंट कर दिया, लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट्स आर्थिक कारणों की वजह पेमेंट नहीं कर सके। इसके अलावा कई और सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम्स के भी स्टूडेंट्स फीस जमा नहीं कर पाए हैं।
बंद हो गया है पोर्टल
ऑड सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन के लिए 22 सितंबर तक डेट एक्सटेंड की गई थी। अब पोर्टल बंद हो गया है। इसमें जो स्टूडेंट्स फीस जमा नहीं कर पाए उनके सामने अब सेमेस्टर जीरो होने का खतरा है क्योंकि बिना फीस पेमेंट वे एग्जाम नहीं दे पाएंगे। इनके लिए एक लेट फीस के साथ एक बार और पोर्टल ओपन करने की तैयारी है। जल्द ही इसके लिए यूनिवर्सिटी आदेश जारी करेगी।
सेशन 2023-24 से पहले जिन्होंने सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम्स में एडमिशन लिया है उनको पुरानी फीस ही देनी होगी। फीस बढऩे की वजह से जो स्टूडेंट्स पेमेंट नहीं कर पाए उनको एक और मौका दिया जाएगा।
प्रो। पूनम टंडन, वीसी, डीडीयूजीयू