- आईनेक्स्ट ने आर्गनाइज किया टीचर मीटर
- बेस्ट टीचर्स चुनने के लिए स्टूडेंट्स में मची होड़
GORAKHPUR: टीचर्स डे पर आईनेक्स्ट ने फेवरेट टीचर्स की तलाश की। डिफरेंट स्कूल्स में ऑर्गेनाइज आईनेक्स्ट की एक्टिविटी में स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सिटी के पांच स्कूलों में ऑर्गेनाइज एक्टिविटी में स्टूडेंट्स को पहली बार वोटिंग का मौका मिला। इसमें टीचर्स की भीड़ में स्टूडेंट्स ने अपने फेवरेट टीचर्स को चुना। बेस्ट टीचर्स को आईनेक्स्ट की तरफ से सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
हेरिटेज स्कूल में रेनुका चुनी गईं बेस्ट टीचर
10 नंबर बोरिंग स्थित हेरिटेज स्कूल में छह टीचर्स के बीच तीन सौ स्टूडेंट्स ने बेस्ट टीचर का चुनाव किया। इसको लेकर स्टूडेंट्स पहले से तैयार थे। वोटिंग स्लिप मिलते ही स्टूडेंट्स ने टीचर का नाम लिखकर बैलेट बॉक्स में डाल दिया। मतगणना में टीचर रेणुका सबसे ज्यादा 70 वोट पाकर बेस्ट टीचर चुनी गई।
जेपी एजुकेशन एकेडमी में सोनिया रहीं फेवरेट
जेपी एजुकेशन एकेडमी में आई नेक्स्ट की टीचर मीटर एक्टिविटी ऑर्गेनाइज की गई। बैलट पेपर मिलने के बाद स्टूडेंट्स में उत्साह साफ नजर आया। थोड़ी देर में स्टूडेंट्स की लाइन लग गई। छठवीं से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स के बीच सोनिया पाठक बेस्ट टीचर बनीं।
जय कृष्ण रहे लिटिल स्टार एकेडमी के फेवरेट टीचर
इंदिरा नगर स्थित लिटिल स्टार एकेडमी में फेवरेट टीचर का इलेक्शन हुआ। एक्टविटी में पार्टिसिपेट करने के लिए छात्र पहले से तैयार थे। वोटिंग की पर्ची मिलने पर स्टूडेंटस असंमजस में पड़ गए। आखिर किस टीचर को वोट दें। क्योंकि उनको सभी टीचर्स फेवरेट लगते हैं। वोटिंग में जय कृष्ण पटेल को सर्वाधिक मत पाकर बेस्ट टीचर चुने गए।
मॉर्डन हेरिटेज एकेडमी की शिवानी रहीं बेस्ट
कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित मॉर्डन हेरिटेज एकेडमी में बेस्ट टीचर शिवानी सिंह चुनी गई। स्टूडेंट्स के सबसे ज्यादा वोट शिवानी को मिले। स्कूल के सभी टीचर्स का नाम लिखकर छात्रों ने बैलेट बॉक्स में ड्रॉप किया। गणना में शिवानी सभी स्टूडेंट्स की फेवरेट रहीं।
कैंटन पब्लिक स्कूल की श्वेता का हुआ सलेक्शन
टीचर मीटर एक्टविटी में झुंगिया स्थित कैंटन पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने भी पार्टिसिपेट किया। स्कूल में बच्चे वोटिंग का इंतजार कर रहे थे। आईनेक्स्ट टीम के पहुंचने पर छात्रों ने वेलकम किया। इसके बाद वोटिंग शुरू हुई। स्कूल की 10 टीचर्स के बीच श्वेता को सबसे ज्यादा वोट मिले।