गोरखपुर (ब्यूरो)। पुराने वाले इसलिए परेशान हैं, क्योंकि उनकी फीस इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि वे उसको जमा करने में असमर्थ हैं। ऑड सेमेस्टर में फीस पेमेंट की डेट खत्म हो चुकी है। यूनिवर्सिटी के ज्यादातर स्टूडेंट्स ने तो अपनी फीस जमा कर दी, लेकिन बीबीए और एमबीए के लगभग 200 स्टूडेंट्स पेमेंट नहीं कर पाए। ऐसे में अब उनकी आगे की पढ़ाई पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

नहीं बढ़ी डेट

हाल ही में सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम्स का फीस स्ट्रक्चर यूनिवर्सिटी ने रिवाइज किया है। इसके बाद इसका जमकर विरोध हुआ। रजिस्ट्रेशन के लिए यूनिवर्सिटी ने दो बार डेट एक्स्टेंड की। कैंपस स्टूडेंट्स के लिए बिना लेट फीस रजिस्ट्रेशन की डेट 26 जुलाई थी। वहीं, 500 रुपए लेट फीस के साथ 29 जुलाई निर्धारित थी। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने डेट एक्स्टेंड नहीं किया।

मान्य नहीं होगा प्रवेश

बीबीए सेकेंड, थर्ड ईयर और एमबीए सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कर दिया लेकिन कुछ स्टूडेंट्स को छोड़कर ज्यादातर ने सेमेस्टर फीस नहीं जमा किया। यूनिवर्सिटी ने 20 जुलाई को एक लेटर जारी कर बताया कि जो स्टूडेंट्स दोनों तरह की फीस (रजिस्ट्रेशन और एडमिशन) जमा नहीं करेंगे उनका प्रवेश मान्य नहीं होगा।

ईमेल का नहीं मिला जवाब

बीबीए और एमबीए के स्टूडेंट्स के पहले फीस बढ़ोत्तरी को लेकर प्रोटेस्ट किया था। इसके बाद कोई हल न निकलने पर उन्होंने वीसी को ईमेल कर अपनी समस्याएं बताईं। लगभग 15 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। बीबीए थर्ड ईयर की फीस 18,000 से बढ़कर 50,000 रुपए हो गई थी। वहीं, एमबीए की 68,000 से एक लाख रुपए हो गई थी। यह उनके लिए एक्स्ट्रा बर्डन बन गया है। स्टूडेंट्स का कहना है कि वह इस फीस को अफोर्ड नहीं कर सकते।

यूनिवर्सिटी का नहीं मिला जवाब

इस मामले में डीएसडब्ल्यू, फाइनेंस ऑफिसर और मीडिया प्रभारी से यूनिवर्सिटी का पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उनका जवाब नहीं मिला।

बीबीए सेकेंड ईयर की फीस को अचानक बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया। यह बहुत ज्यादा है। ज्यादातर स्टूडेंट्स इसे दे पाने में असमर्थ हैं।

संजीव मद्देशिया, बीबीए

पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया था कि फीस बढ़ोतरी की समस्या का समाधान किया जाएगा लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। अब डेट भी ओवर हो गई है।

अनुपमा सिंह, बीबीए

बीबीए थर्ड ईयर की फीस को बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया। इसे जमा करने में हम लोग असमर्थ हैं। अधिकारियों से अपनी समस्या बताने के बाद कोई समाधान नहीं मिला।

कुंवर प्रताप, बीबीए

हमारी एमबीए सेकेंड ईयर की फीस पहले 68 हजार रुपए थी, जिसे बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया। ज्यादातर स्टूडेंट्स ने फीस पेमेंट नहीं किया और अब विंडो क्लोज हो गया है।

अभिषेक यादव, एमबीए