गोरखपुर (ब्यूरो)।दिन की शुरुआत एसएई की ओर से आयोजित कार्यक्रम एल-टायरो (शूटिंग मैकेनिज्म) के दूसरे राउंड के साथ हुई जिसमें पहले राउंड से क्वालिफाइड 21 टीमों के बीच आपस में मुकाबला हुआ। टेकजार के दूसरे राउंड में 25 टीमों ने बजर राउंड में आपस में मुकाबला किया जिसमें उनसे जनरल नॉलेज और एटीट्यूड के क्चेश्चन पूछे गए। स्वावलंबन नाम के कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 8वीं, 9वीं, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स ने क्विज राउंड में अपना टैलेंट दिखाया।
टेकनीक पर वीडियो
दा विंची स्टूडियो नामक कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी की टीमों के साथ-साथ दूसरे कॉलेजेज की टीमों ने भी पार्टिसिपेट किया और नई टेकनीक सब्जेक्ट पर वीडियो बनाकर प्रेजेंट किया। इसके बाद बृजकृति कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने आइसक्रीम स्टिक से विभिन्न प्रकार के ब्रिज बनाए। कैड-एथौन में टीमों ने थ्री डी मॉडलिंग का इस्तेमाल करके मॉडल्स बनाएं। इसके अलावा आईईईई की ओर से आयोजित कार्यक्रम रोबो-कृति में यूनिवर्सिटी से 17 और अन्य कॉलेजों से 5 टीमों ने वायर और वायरलेस रोबोट का निमार्ण किया। ईवनऐट-ए-थौन कार्यक्रम स्टूडेंट्स से तीन घंटे की समय-सीमा में वेबसाइट बनवाई गई, जिसमें 10 टीमों के 40 पार्टिसिपेंट्स ने अपनी रचनात्मकता को तकनीकी विषयों से जोड़कर भाग लिया।