गोरखपुर (ब्यूरो)। 25 दिसंबर को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के 250 स्टूडेंट को टैबलेट और स्मार्ट फोन दिया गया था, इसमें गोरखपुर यूनिवर्सिटी कैम्पस के रजिस्टर्ड 13506 स्टूडेंट्स में से सिर्फ एनएसएस और एनसीसी के 75 स्टूडेंट को ही इस योजना का फायदा मिल सका है।
कॉलेज में बांटे जा रहे हैं टैबलेट, स्मार्टफोन
शासन की महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन और टैबलेट योजना के तहत यूनिवर्सिटी के संबंध कॉलेजों में स्मार्टफोन बांटने का सिलसिला चल रहा है। कुछ ऐसे कॉलेज भी हैं, जहां सभी स्टूडेंट्स को यह बांटे जा चुके हैं। लेकिन गोरखपुर यूनिवर्सिटी कैम्पस में पढऩे वाले स्टूडेंट्स को इस योजना का लाभ कब तक मिलेगा, इसको लेकर यूनिवर्सिटी के पास कोई सूचना नहीं है। स्टूडेंट्स का कहना है कि स्टेट के युवाओं को प्रदेश प्रदेश सरकार तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में जुटी है, लेकिन गोरखपुर यूनिवर्सिटी के छात्रोंं को इसका फायदा कब मिलेगा, इसकी अब तक किसी के पास सूचना नहीं है। गोरखपुर यूनिवर्सिटी की बात करें तो शासन ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को पत्र भेजकर यूनिवर्सिटी व संबद्ध कॉलेजों में पंजीकृत स्टूडेंट्स का डाटा मांगा था। यूनिवर्सिटी 13506 स्टूडेंट्स की लिस्ट बनाकर शासन को भेज दी थी।
गोरखपुर यूनिवर्सिटी पूर्वांचल में शिक्षा का केंद्र है और यहां प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समय से होना चाहिए, यूनिवर्सिटी प्रशासन को वितरित हो रहे मोबाईल टैबलेट पर ध्यान देना चाहिए और जल्द हम लोगों को भी स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित हो।
संजीव त्रिपाठी, स्टूडेंट
गोरखपुर यूनिवर्सिटी में मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे शिक्षा लेते हैं। उन्हें उम्मीदें रहती है कि जो निर्णय हमारे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिया जाएगा उसको यूनिवर्सिटी प्रशासन सबसे पहले छात्रों के बीच में लाएगा। टैबलेट वितरण में कही न कही लापरवाही हो रही है, छात्रों के उम्मीद टूट रहा है।
प्रभात राय, स्टूडेंट
उम्मीद थी कि यूनिवर्सिटी कैंपस में सबसे पहले स्मार्टफोन और टैबलेट बांटा जाएगा। लेकिन सभी कॉलेजों में स्मार्टफोन, टैबलेट बांट दिया गया है। हम लोगों को कब तक मिलेगा इसकी जिम्मेदारों के पास कोई सूचना नहीं है। यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों से बात करने पर वह गोलमोल जानकारी देते है।
विशु चतुर्वेदी, स्टूडेंट
उम्मीद टूट रही है। लास्ट इयर के स्टूडेंट है एग्जाम एक माह बाद समाप्त हो जाएगा। फिर पता नहीं क्या होगा? यूनिवर्सिटी से भी इसको लेकर कोई सूचना नहीं दी जा रही है। पूूछने पर एक दूसरे के पास भेजते हैं। सभी कॉलेजों में बांटा जा रहा है, लेकिन यूनिवर्सिटी में इसका पता ही नहीं है।
अनुराग राय, स्टूडेंट
संस्था से संख्या भेजी गई है कुछ विभागों में बांटा गया है, शेष स्टूडेंट्स में कब तक वितरण किया जाएगा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।
विशेश्वर प्रसाद, रजिस्ट्रार डीडीयूजीयू
75 टेबलेट मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बांटे गए हैं। जो एनएसएस और एनसीसी स्टूडेंट्स को दिए गए थे। शेष स्टूडेंट्स के लिए अभी कोई अलॉटमेंट नहीं हुआ है। ज्यों ही अलॉटमेंट होता है, स्टूडेंट्स में इसको डिस्ट्रिब्यूट कर दिया जाएगा।
- सच्चिदानंद पांडेय, नोडल अधिकारी, डीडीयूजीयू